Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
महिला T20 World Cup की मेजबानी नहीं करेगा भारत

महिला T20 World Cup की मेजबानी नहीं करेगा भारत

बीसीसीआई सचिव शाह ने किया खुलासा

नई दिल्ली। भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की रिवेक्ट ठुकरा दी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि महिला टी20 वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर में बांग्लादेश में होना है। बांग्लादेश में इन दिनों अराजक माहौल बना हुआ है। बीसीसीआई सचिव शाह ने इंटरव्यू में महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के सवालों के जवाब दिए। शाह ने बताया, ‘हमने भारत में महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की रिक्वेस्ट ठुकरा दी है, जो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया था। हमें अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। हम ऐसा कोई संकेत नहीं देना चाहते कि भारत वर्ल्ड कप की लगातार मेजबानी करना चाहता है।

बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखकर महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पर संदेह के बादल घिर गए हैं। इसके बाद महिला टी20 वर्ल्ड कप किसी और देश में कराया जा सकता है। इसके लिए भारत, श्रीलंका और यूएई के नाम सामने आए। भारत में क्रिकेट की सबसे बेहतरीन सुविधाएं हैं और इसी कारण यह कहा जा रहा था कि उस तैयारी के लिए ज्यादा वक्त भी नहीं चाहिए होगा। अगर बांग्लादेश महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करता, तब अब यह टूर्नामेंट श्रीलंका या यूएई में ही होगा। श्रीलंका में अक्टूबर में बारिश होती है। इस कारण यूएई का रुख किया जा सकता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!