Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
नेपाल को हराकर Indian Team  एशिया कप के सुपर फोर में पहुंची

नेपाल को हराकर Indian Team एशिया कप के सुपर फोर में पहुंची

  • जीत के बाद भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं रोहित

कैंडी। भारतीय टीम ने एशिया कप में सोमवार को वर्षा बाधित मुकाबले में नेपाल को हराकर सुपर फोर में जगह बनायी है। भारतीय टीम ने नेपाल को डकवर्थ लुइस नियम की सहायता से 10 विकेट से हराया हालांकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। रोहित ने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को फटकारा है क्योंकि नेपाल ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रनों का अच्छा खासा स्कोर बना लिया। इसके बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान बारिश आ गयी। तेज बारिश के बाद जब मैच वापस शुरू हुआ तो भारत को जीत के लिए 23 ओवर में 145 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने इन रनों को कप्तान रोहित 74 और शुभमन गिल के 67 रनों की सहायता से आसानी से हासिल कर लिया। मैच के दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद को रोहित ने फ्लिक स्वीप शॉट की सहायता से बाउंड्री के बाहर भेज दिया।वहीं विश्वकप की तैयारियों के लेकर कप्तान बोले जब हम यहां आए तो हमें पता था कि हमारा विश्व कप दलकैसा होने वाला है, एशिया कप हमें बेहतर तस्वीर नहीं देने वाला था क्योंकि यह केवल दो गेम थे पर हमें पहले गेम में बल्लेबाजी करने और इसमें गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिससे यह हमारे लिए एक पूर्ण गेम बन गया। अभी भी हमें काफी सुधार करना है क्योंकि बहुत से खिलाड़ी चोटों से वापसी कर रहे हैं और उन्हें लय में लौटने के लिए समय मिलना चाहिए।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!