Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
England दौरे से होगी भारतीय टीम के नये डब्लयूटीसी चक्र की शुरुआत

England दौरे से होगी भारतीय टीम के नये डब्लयूटीसी चक्र की शुरुआत

मुम्बई। भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ अगले माह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ये सीरीज इसलिए भी अहम है क्योंकि इससे 2025-27 के विश्वटेस्ट चैम्पियनशिप (डब्लयूटीसी) चक्र की भी शुरुआत होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम अनुभवी खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के बिना उतरेगी क्योंकि इन तीनों ने ही संन्यास ले लिया है। इस दौरे से एक खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम सामने आयेगी। शुभमन की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के बाद आगे भी भातरीय टीम को कई और मुकाबले खेलने हैं। डब्लयूटीसी के एक चक्र में किसी टीम को 6 सीरीज खेलनी होती हैं जिनमें 3 घरेलू और 3 विदेशी धरती पर खेली जाती हैं। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद नवंबर में दक्षिण अफ्रीकी टीम भी 2 टेस्ट मैच खेलने भारत दौरे पर आएगी।

वहीं साल 2026 में भारतीय टीम केवल 4 टेस्ट मैच खेलेगी। अगस्त 2026 में भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी, वहीं अक्टूबर 2026 में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। भारतीय टीम को 2027 में होने वाले (डब्लयूटीसी) चक्र का अंतिम मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया से ही खेलना होगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी। डब्लयूटीसी 2025-27 चक्र का कार्यक्रम भारत और इंग्लैंड (विदेशी दौरा)- 5 टेस्ट- जून अगस्त 2025 भारत और वेस्टइंडीज (घरेलू)- 2 टेस्ट- अक्टूबर 2025 भारत और दक्षिण अफ्रीका (घरेलू)- 2 टेस्ट- दिसंबर 2025 भारत और श्रीलंका (विदेशी दौरा)- 2 टेस्ट, अगस्त 2026 भारत और न्यूजीलैंड (विदेशी दौरा)- 2 टेस्ट, अक्टूबर-दिसंबर 2026 भारत और ऑस्ट्रेलिया (घरेलू)- 5 टेस्ट- जनवरी-फरवरी 2027!

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!