Dark Mode
  • Tuesday, 27 January 2026
3 माह का हुआ Ishita का बेटा वायु, फोटो शेयर कर दी जानकारी

3 माह का हुआ Ishita का बेटा वायु, फोटो शेयर कर दी जानकारी

मुंबई। मां ये सिर्फ एक शब्द नहीं है। जीवन की ये वे भावना होती जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास कितना कुछ समाया होता है। दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल स्नेह मां के लिए होता है। मां बनना जीवन के सबसे खूबसूरत और सुखुद अनुभवों में से एक है। इसतरह के खूबसूरत अनुभव से इनदिनों अभिनेत्री इशिता दत्ता गुजर रही हैं। इशिता इसी साल 19 जून को एक प्यारे से बेटे की मां बनीं जिसका नाम उन्होंने वायु रखा है। आए दिन इशिता बेटे संग प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं अब इशिता का लाड़ला 3 माह का हो गया है। इसके बाद उन्होंने बेटे वायु के साथ एक मनमोहक तस्वीर शेयर करके अपने फैंस को खुश किया। तस्वीर में मां और बेटे के बीच एक अच्छे पल को तस्वीर में कैद किया गया है। मां-बेटे की जोड़ी व्हाइट ड्रेस में ट्वनिंग किए नजर आ रहे हैं। जहां इशिता ने एक स्टाइलिश सूट पहना है और छोटे वायु ने प्रिंटेड आउटफिट पहना है।

इशिता अपने बच्चे को प्यार से किस करती है और उसे अपनी बाहों में भर लेती है। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, हैप्पी 3 मंथ्स माय बेबी। बता दें कि इशिता और वत्सल शेठ लव स्टोरी तब शुरू हुई जब वे 2016 में रिश्तों का सौदागर-बाजीगर के सेट पर मिले। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री रियल लाइफ रोमांस में बदल गई। इशिता और वत्सल ने नवंबर 2017 में शादी रचा ली। वहीं इसी साल कपल एख प्यारे से बेटे का पेरेंट्स बना। इशिता और वत्सल दोनों ही फैंस के साथ अपनी हर एक अपडेट शेयर करते रहते हैं हालांकि इस कपल ने अभी तक अपने बेबी का चेहरा रिवील नहीं किया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!