Dark Mode
सिनेमाघरों में जल्द रिलीज़ होगी जाह्नवी की नई फिल्म Param Sundari

सिनेमाघरों में जल्द रिलीज़ होगी जाह्नवी की नई फिल्म Param Sundari

मुंबई। अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भारतीय सिनेमा की बहुमुखी प्रतिभाओं में गिनी जाने लगी हैं। फिल्मों में अपने अभिनय से उन्होंने न सिर्फ दर्शकों का प्यार पाया है बल्कि समीक्षकों की भी तारीफ बटोरी है। जान्हवी अब वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म परम सुंदरी के साथ, जो इस सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। ट्रेलर और गानों के जरिए ही जाह्नवी ने अपने अलग अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में वह पहली बार आधी तमिल और आधी मलयाली लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जिसके लिए उनका लुक और किरदार दोनों ही चर्चा में हैं। दिल्ली में हुए प्रमोशन के दौरान उनके को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जाह्नवी की जमकर तारीफ की। सिद्धार्थ ने कहा, “जाह्नवी के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा। उनका वर्क एथिक शानदार है। खासकर इस तरह की फिल्म में वह केवल स्क्रिप्ट पर निर्भर नहीं रहतीं, बल्कि अपने इंस्टिंक्ट के साथ परफॉर्म करती हैं। वह उस पल में रिएक्ट करती हैं और वही जादू रचती हैं जिसकी तलाश हर अभिनेता करता है। जाह्नवी के पास वह नैचुरल टैलेंट भरपूर है।”

उन्होंने आगे कहा कि जाह्नवी हमेशा नई चीज़ें आज़माने और इम्प्रोवाइज़ करने के लिए तैयार रहती हैं। ट्रेलर में भी उनके अभिनय की वही झलक दिखाई देती है। अपने पसंदीदा सीन को याद करते हुए सिद्धार्थ मुस्कुराए और बोले, “मेरा फेवरेट सीन वह है जब जाह्नवी अपने मलयाली कल्चर को सामने लाती हैं और हमें नॉर्थ इंडियन लड़कों को देश की भाषाई विविधता पर एक मज़ेदार क्लास देती हैं।” जहां तक जाह्नवी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात है, उनकी लाइन-अप बेहद दिलचस्प है। वह करण जौहर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, वह अपनी पहली बड़ी पैन-इंडिया फिल्म पेड्डी में राम चरण के अपोज़िट दिखेंगी, जिसको लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!