
Putin के युद्धविराम प्रस्ताव को जेलेंस्की ने कहा- नाटक, अचानक यूक्रेन को कैसे मिली ताकत
कीव। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का आरोप है कि रूस की तरफ से युद्धविराम का प्रस्ताव ये शांति नहीं, एक रणनीतिक धोखा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका से डील और राजनीतिक समर्थन मिलने के बाद यूक्रेन ताव में है और खुले तौर पर रूस के खिलाफ आक्रामक कदम उठा रहा है। इस आशय को बल इसलिए भी मिलता है, क्योंकि अमेरिका से खनीज डील के कुछ ही घंटों बाद यूक्रेन ने रूस पर एयर स्ट्राइक की थी। जेलेंस्की का साफ़ कहना है – हम दिखावे की शांति में यकीन नहीं रखते, हमें चाहिए ठोस समाधान। बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 9 मई की विजय दिवस पर तीन दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव रखा है, लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसे सीधे-सीधे नाटक करार दिया और खारिज कर दिया। जेलेंस्की ने कहा कि, हम पुतिन को सम्मानजनक निकास का मंच नहीं देंगे। जेलेंस्की ने कहा कि अगर विदेशी नेता 9 मई को मॉस्को जाते हैं, तो उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी यूक्रेन नहीं ले सकता।
इस पर रूस ने पलटवार करते हुए कहा कि ज़ेलेंस्की युद्ध विराम के मौके पर हमले की धमकी दे रहे हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, यह यूक्रेन की शांति के प्रति असल भावना की परीक्षा है। हम देखेंगे कि ज़मीनी कार्रवाई क्या होती है। ज़ेलेंस्की ने पुष्टि की कि उन्होंने वेटिकन में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और रूस पर कड़े प्रतिबंधों की मांग रखी। रूस ने अपनी ऐतिहासिक विक्ट्री डे के मौके पर 8 से 10 मई तक 72 घंटे के युद्धविराम की घोषणा की, लेकिन अमेरिका और यूक्रेन की मांग पर 30 दिन के बिना शर्त युद्धविराम पर वह तैयार नहीं हुआ। अमेरिका और यूक्रेन में खनीज सौदे के बाद से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध काफी बढ़ गया है। रूस ने खारकीव पर ड्रोन हमले किए, जिसमें 47 लोग घायल हुए। वहीं, यूक्रेन ने दावा किया कि उसने 77 ड्रोन मार गिराए और 73 को जाम कर दिया। दूसरी ओर, रूस ने भी 170 यूक्रेनी ड्रोन और मिसाइलों को गिराने का दावा किया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!