Param Sundari के सेट से अनदेखे पलों को साझा किया जान्हवी ने
मुंबई। हालिया रिलीज फिल्म परम सुंदरी की शूटिंग के सेट से कुछ अनदेखे पलों को बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स पा रही है। फिल्म में जान्हवी ने एक मलयाली लड़की का किरदार निभाया है, जबकि उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा पंजाबी लड़के के किरदार में नजर आए हैं। जान्हवी ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन लिखा, “परम सुंदरी थिएटर में रिलीज हो चुकी है, तो पेश हैं सुंदरी को पसंद आने वाली कुछ चीजें।” इन तस्वीरों में शूटिंग की यादें झलक रही हैं। एक फोटो में वह हाथी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं, वहीं एक वीडियो में वह फिल्म के गाने पर थिरकती दिख रही हैं। इसके अलावा उन्होंने एक मजेदार तस्वीर भी पोस्ट की है। फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक और तस्वीर में जान्हवी अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आती हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला है।
ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में रही थी और रिलीज के बाद भी दर्शक इसकी कहानी और म्यूजिक को पसंद कर रहे हैं। फिल्म में सिद्धार्थ और जान्हवी के अलावा संजय कपूर और मंजोत सिंह भी अहम किरदारों में हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें दो अलग-अलग संस्कृतियों से जुड़े युवाओं की प्रेम कहानी दिखाई गई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जान्हवी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, “जान्हवी के साथ काम करना मजेदार अनुभव रहा। वह मेहनती हैं और हर सीन को दिल से निभाती हैं। उनके सहज अभिनय ने इस फिल्म को खास बना दिया है।” जान्हवी कपूर अब अपनी अगली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में होंगे, जबकि अक्षय ओबेरॉय, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!