Dark Mode
Javed Akhtar बोले फिलहाल पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करना ही सही

Javed Akhtar बोले फिलहाल पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करना ही सही

मुंबई। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के प्रवेश को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। इस बीच दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने इस मसले पर अपनी दो टूक राय रखी है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के तर्कों में वजन है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करना चाहिए। जावेद अख्तर ने कहा, इस मुद्दे पर दो जवाब हैं, और दोनों ही बराबर लॉजिकल हैं। लेकिन सही कौन सा है, ये सिक्का उछालकर तय किया जा सकता है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के सांस्कृतिक संबंधों पर बात करते हुए कहा कि यह रिश्ता वन वे ट्रैफिक बनकर रह गया है। भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों को हमेशा सम्मान दिया, जैसे नुसरत फतेह अली खान, गुलाम अली, नूरजहां, फैज अहमद फैज आदि। उन्होंने कहा, जब फैज भारत आए थे तो उन्हें राज्य प्रमुख की तरह सम्मान दिया गया था। जावेद अख्तर ने पाकिस्तान की ओर से सांस्कृतिक आदान-प्रदान में आई कमी की ओर इशारा करते हुए कहा, पाकिस्तान में लता मंगेशकर का कोई लाइव परफॉर्मेंस नहीं हुआ, जबकि वहां वह बेहद लोकप्रिय थीं।

यह कुछ सिस्टम की रुकावटें थीं, जो समझ से परे हैं। उन्होंने दूसरा पक्ष भी रखा और कहा कि अगर भारत पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाता है, तो वह पाकिस्तानी आर्मी और कट्टरपंथियों को ही फायदा पहुंचाएगा। वे नहीं चाहते कि पाकिस्तान के आम लोग भारत को जानें, उसकी आजादी और समृद्धि को महसूस करें। फिर भी जावेद अख्तर ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए साफ तौर पर कहा, “इस समय मैं कहूंगा, ‘नहीं’। यानी बैन सही है।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग जावेद अख्तर की स्पष्टता की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ इस बयान को दोहरे मापदंड के तौर पर देख रहे हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!