 
                        
        Junior Asia Cup Hockey: पाक की जगह ओमान शामिल
लुसाने। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने कहा है कि पाकिस्तान के हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 में भाग लेने से इंकार करने के बाद अब उसकी जगह ओमान को शामिल किया गया है। इससे पहले पाक हॉकी महासंघ ने एफआईएच को इस टूर्नोंमेंट में भाग नहीं लेने की जानकारी दी थी। उसका कहना था कि अभी इसके लिए हालात ठीक नहीं हैं। पाक ने पिछले साल जूनियर एशिया कप में क्वालीफाई किया था पर उसके हटने के बाद ओमान को इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है।जूनियर एशिया कप 28 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक चेन्नई और मदुरै में खेला जाएगा।
ओमान को जूनियर एशिया कप 2024 में दूसरी शीर्ष वरीयता वाली टीम होने के कारण इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया गया है। इस बार जूनियर हॉकी विश्व कप के पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 24-24 टीमें शामिल होंगी। एफआईएच ने ये कदम विश्व स्तर पर वैश्विक स्तर पर हॉकी की पहुंच बढ़ाने के लिए उठाया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
         
                                                                                                                                             
                     
                     
                     
                     
                                     
                     
                     
                     
                     
                    