Dark Mode
  • Sunday, 02 November 2025
Kamal Nath ने Madhya Pradesh की महिलाओं को लिखा पत्र, कहा ‘बहनों इसे संभालकर रखना, ये पत्र मेरा वचन और गारंटी है

Kamal Nath ने Madhya Pradesh की महिलाओं को लिखा पत्र, कहा ‘बहनों इसे संभालकर रखना, ये पत्र मेरा वचन और गारंटी है

भोपाल । मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों ने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है। इसी बीच एक बार फिर पीसीसी चीफ एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की बहनों को पत्र लिखा है। कमलनाथ ने पत्र में लिखा कि अगर आप किसी वजह कांग्रेस पार्टी का नारी सम्मान योजना का फॉर्म नहीं भर पाई है तो भी कोई बात नहीं। आप फिर भी नियमानुसार इसकी पात्र रहेगी।

कमलनाथ ने बहनों को वचन दिया कि अगर सरकार बनी तो सबसे पहले नारी सम्मान योजना के तहत आपको 1500 मिलने वाली योजना के आदेश पर साइन करूंगा। साथ ही 500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ किया जाएगा। कमलनाथ ने कहा कि यह पत्र मेरे हस्ताक्षर से जारी हुआ है। आप इसकी फोटो कॉपी या इसकी फोटो संभाल कर रख लें, यह मेरी गारंटी और वचन है।

कमलनाथ ने पत्र में आगे कहां की आपको याद ही होगा कि हमारे पिछले सरकार 100 यूनिट बिजली योजना एक बार फिर से लागू होगी इसके साथ ही इस बार 200 मिनट तक की बिजली पर आपको आधा बिल्ली भरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि हमारे आधिकारिक घोषणा पत्र पर आपके और आपके परिवार में बहुत सारी अन्य योजनाएं हैं। एक बार हमारा घोषणा पत्र जरूर देख लें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!