
कपिल शर्मा शो की टाइमिंग बहुत कम थी: Rajiv Thakur
मुंबई। टीवी के लोकप्रिय शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पिछले सीजन में अपनी शानदार टाइमिंग और पंच से लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन राजीव ठाकुर अब शो का हिस्सा नहीं हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस गैरमौजूदगी की वजह का खुलासा किया है। राजीव ने कहा कि उन्होंने शो नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें निकाला गया है। राजीव ठाकुर ने बताया कि शो से उनकी दूरी की एक बड़ी वजह यह रही कि शो की टाइमिंग बहुत कम थी। उन्होंने कहा कि जब एक शो केवल 55 मिनट का हो और उसमें कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर जैसे सितारों के साथ-साथ गेस्ट को भी समय देना हो, तो उनके लिए ज्यादा स्कोप नहीं बचता था। उन्होंने कहा, “इतने बड़े शो से कोई ब्रेक नहीं लेता, जाहिर है कि निकाला गया होऊंगा।” राजीव ने आगे बताया कि उनके कुछ पहले से तय कमिटमेंट्स थे और डेट्स मेल नहीं खा रही थीं। ऐसे में वे शो को समय नहीं दे पा रहे थे और शो में उनके लिए जगह बनाना मुश्किल हो रहा था।
इसी बातचीत में राजीव ने एक और अहम बात साझा की कि कैसे एक जोक उनके करियर के लिए भारी पड़ गया। उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’ के दिनों को याद करते हुए बताया कि वे उस समय सलोनी के साथ काम कर रहे थे और उन्होंने सलोनी को अपने ऊपर मजाक उड़ाने के लिए डायलॉग्स तक दे दिए थे। एक डायलॉग जिसमें कहा गया था कि “मैं एक बच्चे के पैसे से खर्च चला रहा हूं”, लोगों को इतना रियल लगने लगा कि उन्हें बोरिंग समझ लिया गया। राजीव बोले, “धीरे-धीरे लोग इस लाइन को सच मानने लगे और मुझे बोरिंग कहने लगे, जबकि हकीकत ये है कि अगर कोई व्यक्ति 8 साल तक 14 सीजन का हिस्सा रह सकता है, तो वो बोरिंग नहीं हो सकता।” राजीव की यह ईमानदारी और अनुभव उनके संघर्ष की झलक देता है, जिसमें वे यह मानते हैं कि कभी-कभी खुद पर मजाक भी भारी पड़ जाता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!