बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी से बालीवुड में डेब्यू करेगी Kaveri Kapoor
मुंबई । बालीवुड फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी से अभिनेत्री कावेरी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। कावेरी की पहली फिल्म का गाना एक धागा तोड़ा मैंने दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को कावेरी ने खुद कंपोज और गाया है। खास बात यह है कि यह गाना उनके किशोरावस्था में लिखे गए अंग्रेजी गाने रिमिनिस का हिंदी अनुवाद है, जिसके बोल प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी ने लिखे हैं और एआर रहमान ने इसे प्रोड्यूस किया है। महान संगीतकार एआर रहमान ने कावेरी की गीत लेखन और संगीत की कला की जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक बयान में कहा, गीत लिखना और उसमें व्यक्तिगत भावनाओं को व्यक्त करना एक दुर्लभ उपहार है। यह हर किसी को नहीं मिलता। कावेरी में यह गुण उनके दुनिया को देखने के अनोखे नजरिए की वजह से है। मुझे उनके साथ इस ट्रैक पर काम करने और सह-निर्माण करने में बहुत आनंद आया। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।एक धागा तोड़ा मैंने सिर्फ एक रोमांटिक गाना नहीं है, बल्कि यह जीवन की कठिनाइयों और उनसे जूझने की ताकत को भी दर्शाता है।
कावेरी की मधुर आवाज और गाने के गहरे बोल इसे खास बनाते हैं। कावेरी ने पहले बताया था कि वह एआर रहमान को अपना गुरु मानती हैं और उन्होंने ही उनकी संगीत यात्रा को गाइड किया। जब उन्होंने रिमिनिस गाना रहमान को दिखाया, तो उन्होंने इसमें गहरी रुचि ली। बाद में, जब फिल्म बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी के निर्देशक कुणाल कोहली ने यह गाना सुना, तो उन्होंने इसे फिल्म के म्यूजिक एल्बम में शामिल करने का फैसला किया। इसके बाद प्रसून जोशी ने हिंदी बोल लिखे और यह खूबसूरत गाना बना। हाल ही में एआर रहमान ने कॉमेडियन समय रैना और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया से जुड़े इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह हमने देखा है कि मुंह खोलने पर क्या-क्या होता है। उनकी इस बात पर खूब तालियां बजीं और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चाएं हुईं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!