Dark Mode
  • Wednesday, 05 November 2025
October में किआ ने बेची कुल 29,556 यूनिट्स

October में किआ ने बेची कुल 29,556 यूनिट्स

नई दिल्ली। पिछले महीने किआ ने कुल 29,556 यूनिट्स की बिक्री की, जो अक्टूबर 2024 में बेची गई 22,735 यूनिट्स की तुलना में करीब 30 प्रतिशत की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्शाती है। किआ की इस शानदार सफलता में सबसे बड़ा योगदान सोनेट का रहा, जिसने 12,745 यूनिट्स की बिक्री के साथ ब्रांड के लिए सर्वाधिक बिक्री दर्ज की। वहीं, हाल ही में लॉन्च हुई कैरेंस क्लैविस और कैरेंस क्लैविस ईवी ने मिलकर 8,779 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे कंपनी की ग्रोथ को नई रफ्तार मिली। किआ की फ्लैगशिप एसयूवी सेल्टोस ने भी 7,130 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी पॉपुलैरिटी बनाए रखी। कैरेंस क्लैविस ईवी भारत में बनी किआ की पहली 7-सीटर मास-प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जिसने ईवी सेगमेंट में एक दमदार शुरुआत की है। ग्राहकों से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जो कंपनी की ईवी रणनीति की मजबूती को दर्शाता है। इस उपलब्धि पर किआ इंडिया के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट और नेशनल हेड (सेल्स एंड मार्केटिंग) अतुल सूद ने कहा, “अक्टूबर 2025 हमारे लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है।

यह हमारे ग्राहकों के विश्वास और इनोवेशन के प्रति किआ की प्रतिबद्धता का परिणाम है। हमारा विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बदलती जरूरतों के अनुरूप है और हमारी ईवी रेंज भारत को सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में आगे ले जा रही है।” किआ इंडिया ने 2025 में अब तक कुल 2,36,138 यूनिट्स की बिक्री के साथ करीब 10 प्रतिशत की ईयर-टू-डेट (वायटीडी) ग्रोथ दर्ज की है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 2,15,443 यूनिट्स बेची थीं। यह प्रदर्शन दर्शाता है कि किआ के इनोवेटिव डिज़ाइन, बेहतर टेक्नोलॉजी और किफायती कीमतों ने भारतीय ग्राहकों के बीच गहरा भरोसा कायम किया है। किआ इंडिया के लिए अक्टूबर 2025 एक ऐतिहासिक महीना साबित हुआ है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी एंट्री के बाद अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री दर्ज की है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!