Dark Mode
  • Thursday, 23 October 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं Kohli

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं Kohli

148 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

नई दिल्ली (ईएमएस)। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वह 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले हैं। इस मैच में कोहली के निशाने पर वह ऐतिहासिक रिकॉर्ड होगा जो 148 साल के क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं बना पाया है। यह रिकॉर्ड है एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का। फिलहाल विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर इस रिकॉर्ड पर संयुक्त रूप से बराबरी पर हैं। दोनों के नाम एक फॉर्मेट में 51-51 शतक दर्ज हैं। सचिन ने यह उपलब्धि टेस्ट क्रिकेट में हासिल की थी, जबकि कोहली ने वनडे फॉर्मेट में। अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सिर्फ एक शतक भी बना देते हैं, तो वह 52 शतक के साथ विश्व क्रिकेट के इतिहास में यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने किसी भी एक फॉर्मेट में 52 शतक जड़े हों। सचिन तेंदुलकर ने 2010-11 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट में 51वां शतक लगाया था और यह रिकॉर्ड लंबे समय तक अटूट रहा। वहीं, कोहली ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़कर इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अब पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे उनके लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि विराट कोहली अब टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने वनडे फॉर्मेट को ही अपने करियर का केंद्र बनाया है। यही कारण है कि वह इस फॉर्मेट में अपनी फिटनेस और फॉर्म बनाए रखने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट अब 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं, और उम्र को देखते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा को उस टूर्नामेंट की योजना में प्रमुख रूप से शामिल नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से वनडे टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा से वापस ली जा चुकी है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया हमेशा से विराट कोहली का पसंदीदा मैदान रहा है। उन्होंने यहां कई यादगार पारियां खेली हैं। ऐसे में यह सीरीज उनके लिए न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ने का बल्कि आलोचकों को गलत साबित करने का भी सुनहरा मौका होगी। क्रिकेट फैंस की निगाहें अब 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम पर टिकी हैं जहां किंग कोहली एक बार फिर बल्ले से इतिहास लिखने उतरेंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!