Dark Mode
  • Saturday, 30 August 2025
‘छोरियां चली गांव’ में  Krishna Shroff  ने दिखाया अपना दमदार अंदाज

‘छोरियां चली गांव’ में Krishna Shroff ने दिखाया अपना दमदार अंदाज

मुंबई। बालीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में अपने दमदार अंदाज से लगातार सुर्खियों में हैं। कृष्णा श्रॉफ का हर टास्क में आत्मविश्वास और ईमानदारी साफ झलकती है। उन्होंने साबित कर दिया कि वह इस शो की सबसे दिलचस्प और मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक क्यों हैं। एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को बमूलिया गांव के लोगों को संवारने का अनोखा टास्क दिया गया। इस टास्क में मालिश, हेयरकट, शेविंग और स्टाइलिंग जैसी सलून सेवाएं शामिल थीं। गांववालों का भरोसा जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स को अपनी झिझक तोड़नी थी। जहां कई प्रतिभागी इस चुनौती से घबराए नज़र आए, वहीं कृष्णा श्रॉफ ने बिना किसी डर के इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाया। कृष्णा को खासतौर पर शेविंग और आइब्रो शेपिंग जैसे काम करने पड़े, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किए थे। बावजूद इसके उन्होंने शानदार ढंग से इस टास्क को पूरा किया और अपने ग्राहक के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

इस दौरान कृष्णा ने एक निजी किस्सा भी साझा किया, जिसने इस पल को और भी यादगार बना दिया। उन्होंने बताया कि यह अनुभव उन्हें उनके शुरुआती दिनों की याद दिला गया, जब वह युवा लड़कियों को बास्केटबॉल सिखाया करती थीं और अपनी पहली कमाई हासिल की थी। कृष्णा ने कहा, “आज का टास्क मुझे उन्हीं दिनों में ले गया, जब मुझे मेरी पहली तनख्वाह मिली थी। एक बार फिर यह महसूस हुआ कि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है।” उनका यह बयान और समर्पण न केवल जजों को प्रभावित कर गया बल्कि गांववालों के दिलों को भी छू गया। टास्क के दौरान कृष्णा का बिंदास रवैया और लोगों से जुड़ने का उनका अंदाज सबको भा गया। हर एपिसोड के साथ कृष्णा श्रॉफ यह साबित कर रही हैं कि उनकी असली ताकत सिर्फ़ टास्क पूरा करने में नहीं है, बल्कि उन्हें ईमानदारी, गर्मजोशी और आत्मीयता से निभाने में है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!