Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
दर्शकों को अपनी अभिनय क्षमता से प्रभावित किया Kriti Shetty ने

दर्शकों को अपनी अभिनय क्षमता से प्रभावित किया Kriti Shetty ने

मुंबई। हाल के वर्षों में एक्ट्रेस कृति शेट्टी एक ऐसा नाम बनकर सामने आई हैं, जिन पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं। साउथ इंडियन सिनेमा में बेहद कम समय में उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता और सादगी से दर्शकों और फिल्म निर्माताओं को प्रभावित किया है। “उप्पेना” जैसी ब्लॉकबस्टर से डेब्यू करने के बाद कृति ने “श्याम सिंघा रॉय”, “बंगाराजु” और “द वॉरियर” जैसी सफल फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इन फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि कृति की बहुमुखी प्रतिभा को भी दर्शाया। कृति की सबसे बड़ी ताकत उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस और सहज अभिनय है। उनके किरदार दर्शकों से भावनात्मक जुड़ाव कायम करते हैं, चाहे वह रोमांटिक भूमिका हो या गंभीर ड्रामा। उनकी अदाकारी में आत्मविश्वास और परिपक्वता झलकती है, जो उनकी उम्र से कहीं अधिक प्रतीत होती है। यही गुण उन्हें अपने समकालीन कलाकारों से अलग पहचान दिलाते हैं। जिस तरह रश्मिका मंदाना ने पूरे देश में लोकप्रियता हासिल की थी, उसी तरह कृति भी अपनी कला और आकर्षण से उसी दिशा में आगे बढ़ती दिख रही हैं।

सिर्फ कुछ फिल्मों में ही उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह हर जॉनर में खुद को ढालने की क्षमता रखती हैं। यह वर्साटीलिटी उन्हें न केवल साउथ की शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल करती है, बल्कि पैन इंडिया स्तर पर भी एक मजबूत पहचान देती है। दर्शकों का तेजी से बढ़ता फैन-बेस, निर्माताओं का उन पर बढ़ता भरोसा और कई भाषाओं की फिल्मों में उनकी सक्रियता इस बात का संकेत है कि कृति आने वाले समय में बड़े सितारों की कतार में शामिल हो सकती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहना केवल लोकप्रियता से संभव नहीं है, बल्कि सही किरदारों का चुनाव और लगातार अच्छा प्रदर्शन ही किसी कलाकार को लंबे समय तक बनाए रखता है। कृति अपने करियर की शुरुआती दौर में ही ऐसे किरदार चुन रही हैं जो उन्हें अभिनय की पूरी गुंजाइश देते हैं और दर्शकों के दिल तक पहुंचाते हैं। यही वजह है कि उनकी पहचान केवल एक लोकप्रिय चेहरा भर नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद और स्थायी स्टार के रूप में बन रही है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!