Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Kriti and Kabir की ट्विनिंग लुक ने खींचा सबका ध्यान

Kriti and Kabir की ट्विनिंग लुक ने खींचा सबका ध्यान

मुंबई। अभिनेत्री कृति सेनन एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कृति का दिल अब किसी खास के लिए धड़कता नजर आ रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर चुकी हैं। हालांकि अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था, लेकिन हाल ही में लंदन से सामने आई एक तस्वीर ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है। कृति की प्रोफेशनल लाइफ और अब पर्सनल लाइफ दोनों ही कारणों से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और उनके फैंस इस नए रिश्ते की खबरों को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। दरअसल कबीर बहिया इन दिनों लंदन में हैं और उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम से एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान लॉर्ड्स में साथ मौजूद थे और भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए एक-दूसरे का साथ भी खूब एंजॉय किया। इस फोटो में दोनों बेहद खुश और करीब नजर आ रहे थे। कृति और कबीर की ट्विनिंग लुक ने भी सबका ध्यान खींच लिया। कृति ने बेज रंग की स्लीवलेस जैकेट पहनी हुई थी जबकि कबीर ने सफेद टीशर्ट के ऊपर बेज ज़िपर जैकेट कैरी की थी।

दोनों के चेहरे पर खिली मुस्कान इस बात का इशारा कर रही थी कि वे एक-दूसरे की कंपनी में काफी कंफर्टेबल हैं और उनके बीच खास बॉन्डिंग है। खास बात यह रही कि इस फोटो में कोई कैप्शन नहीं लिखा था, लेकिन इसके बावजूद यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में उनकी नजदीकियां और मैचिंग आउटफिट्स देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या अब दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने कबूल कर लिया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटो पर तरह-तरह के कमेंट करते हुए कहा है कि यह कपल गोल्स हैं और इनकी कैमिस्ट्री बेहद क्यूट है। कुछ लोगों ने इसे रिलेशनशिप कंफर्मेशन मान लिया है। दूसरी ओर कृति सेनन अपने करियर को लेकर भी खासा बिजी चल रही हैं। उन्होंने हाल ही में आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग पूरी की है जिसमें वह साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ नजर आएंगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!