Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
क्रू की कहानी सुनी तो हंसी नहीं रोक पाई Kriti

क्रू की कहानी सुनी तो हंसी नहीं रोक पाई Kriti

लेखक मेहुल सूरी ने किया यह खुलासा

नई दिल्ली। बालीवुड फिल्म क्रू की रिलीज में सिर्फ एक हफ्ता बचा है, ऐसे में दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाते के लिए राइटर मेहुल सूरी और निधि मेहरा ने एक दिलचस्प जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया हैं कि कृति सेनन को क्रू के लिए किस तरह से ऑन बोर्ड लाया गया।क्रू वह फिल्म है जिसका दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में ट्रेलर ने बिल्कुल साफ़ कर दिया है कि फिल्म दर्शकों के लिए बहुत सारा एंटरटेनमेंट लेकर आने वाली है, लेकिन कृति सेनन को फिल्म में लाने की कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प है। कृति सेनन के ऑन बोर्ड आने की कहानी को शेयर करते हुए राइटर मेहुल सूरी और निधि मेहरा ने कहा है, कृति ने जब स्क्रिप्ट सुनी तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाईं, उन्हें यह बेहद मजेदार लगी। उन्हें यह इतनी पसंद आई कि उन्होंने पूरी कहानी सुने बिना ही तुरंत इस रोल के लिए हामी भर दी। उनके जेनुइन रिएक्शन ने साबित कर दिया कि स्क्रिप्ट वाकई कितनी मजेदार है।”

क्रू के साथ एक शानदार सिनेमेटिक यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हो जाइए। राजेश ए कृष्णन के, डायरेक्शन और बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के सहयोग में बनीं, यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में तैयार हो जाइए एक ऐसे शानदार एडवेंचर के लिए, जो आपको बिल्कुल अपने साथ बांधे रखेगी। फिल्म से उम्मीद है कि यह एक ऐसी सिनेमैटिक स्पेक्टाकल देगी जो आपको यादगार पलों में ले जाएगी। बता दें कि क्रू के ट्रेलर और गाने को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह कहा जा सकता है कि इस कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर के आने के लिए इसने एक परफेक्ट टोन सेट किया है, साथ ही साथ इस चीज ने दर्शकों की उत्सुकता को भी फिल्म देखने के लिए बढ़ा दिया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!