घर में Kunika का स्वभाव होता है बेहद हंसमुख और खुशनुमा
मुंबई। मशहूर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रही हैं। इस शो में कुछ लोग मानते हैं कि शो के होस्ट सलमान खान, कुनिका का पक्ष लेते हैं। इसी को लेकर अब कुनिका के बेटे अयान ने खुलकर अपनी राय रखी है। अयान ने कहा कि घर के बाहर लोग उनकी मां को जिस रूप में देखते हैं, असल में वह उससे बिल्कुल अलग हैं। घर में उनका स्वभाव बेहद हंसमुख और खुशनुमा है। वह नाचती-गाती रहती हैं और परिवार के माहौल को हमेशा हल्का-फुल्का बनाए रखती हैं। अयान ने कहा कि कई बार लोग किसी की इमेज को देखकर राय बना लेते हैं, लेकिन असल जिंदगी की चुनौतियां और दर्द उन्हें नहीं समझ आता। कुनिका के निजी जीवन पर बात करते हुए अयान ने बताया कि जब उनकी मां ने कुमार सानू के साथ अपने लिव-इन रिलेशनशिप और फिर धोखे की बात खुलकर साझा की, तो उन्हें ऐसा लगा जैसे वह कोई किताब पढ़ रहे हों। अयान के मुताबिक, उन्होंने उस वक्त अपने इमोशंस को साइड में रखकर देखा कि उनकी मां कितनी मजबूती और आत्मविश्वास से अपनी जिंदगी जी रही हैं। उनके लिए मां सिर्फ मां नहीं, बल्कि एक मोटिवेशनल स्पीकर और दोस्त भी हैं। सलमान खान पर बायस्ड होने के सवाल पर अयान ने साफ कहा कि उन्हें खुद सलमान खान से कोई फायदा रिश्तों के आधार पर नहीं मिला।
उन्होंने 14 साल की उम्र से एक्टिंग और म्यूजिक की ट्रेनिंग ली और लगातार ऑडिशन दिए। फिल्म ‘सिकंदर’ के दौरान ही पहली बार सलमान खान से मुलाकात हुई, जहां उनके गाने सलमान तक पहुंचे। सलमान ने उनकी प्रतिभा को देखकर मौका दिया। अयान ने कहा कि सलमान सेट पर हर किसी से बराबरी का व्यवहार करते हैं और हमेशा नीयत को अहमियत देते हैं। कुनिका और सलमान की पिछले 25 साल से कोई खास बातचीत नहीं हुई, लेकिन अगर किसी की नीयत साफ हो, तो सलमान मदद करने से पीछे नहीं हटते। अपनी मां के लिए अयान ने विश जताई कि 61 साल की उम्र में उन्हें ‘बिग बॉस’ में वह पल मिलें, जिन्हें उन्होंने करियर में कभी पूरी तरह महसूस नहीं किया। अयान चाहते हैं कि उनकी मां फिर से युवावस्था जैसी खुशियां जी सकें और उन्हें वह फेम, प्यार और सम्मान मिले, जिसके लिए उन्होंने जिंदगी भर मेहनत की है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!