
लोकल कहानियां ही बनती हैं ग्लोबल : Vaani Kapoor
मुंबई। क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘मंडाला मर्डर्स’ लगातार तीन हफ्तों तक वैश्विक स्तर पर ट्रेंड करती रही, जिसे देखकर सीरीज की एक्ट्रेस वाणी कपूर बेहद भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि उन्हें दर्शकों से इतना प्यार और सराहना मिलने की उम्मीद नहीं थी। वाणी कपूर ने अपनी खुशी जताते हुए कहा, “यह मेरा स्ट्रीमिंग डेब्यू है और मेरे लिए यह अनुभव बेहद खास रहा। मैंने इस प्रोजेक्ट में दिल से मेहनत की है। भारत ही नहीं, दुनिया भर से जो प्रतिक्रिया मिली है, वह हमारे लिए सबसे बड़ा इनाम है। हमारी कहानियां जितनी जमीन से जुड़ी और लोकल होंगी, उनका असर वैश्विक स्तर पर उतना ही ज्यादा दिखेगा।” अभिनेत्री का मानना है कि भारत अपनी पौराणिक कहानियों और सांस्कृतिक विरासत के कारण दुनिया में एक खास पहचान रखता है। “यही वजह है कि यहां की कहानियां न केवल भारतीय दर्शकों को बल्कि दुनिया भर के उन लोगों को भी आकर्षित करती हैं, जो हमारी संस्कृति और पहचान के बारे में जानना चाहते हैं,”। उन्होंने कहा ‘मंडाला मर्डर्स’ की कहानी दो जांच अधिकारियों पर आधारित है, जो लगातार हो रही रहस्यमयी हत्याओं की गुत्थी सुलझाने निकलते हैं। यह खोज उन्हें ऐसे भयानक राजों तक ले जाती है, जो इतिहास और पौराणिक कथाओं से जुड़े होते हैं।
शो में रहस्य, रोमांच और डरावने मोड़ दर्शकों को लगातार बांधे रखते हैं। सीरीज़ का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया है और इसमें मनन रावत सह-निर्देशक रहे। यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स का यह दूसरा संयुक्त प्रोजेक्ट है। इससे पहले दोनों ने ‘द रेलवे मैन’ बनाई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ‘मंडाला मर्डर्स’ में वाणी कपूर के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, सिद्धांत कपूर, राहुल बग्गा, रघुबीर यादव और मोनिका चौधरी जैसे कई दमदार कलाकार नज़र आए हैं। शानदार कहानी, मजबूत अभिनय और पौराणिक रंग से सजी इस सीरीज़ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वाणी कपूर को एक नई पहचान दिलाई है। यह सीरीज़ वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और चर्चाओं के केंद्र में बनी हुई है। दर्शकों का कहना है कि वाणी कपूर ने ‘मंडाला मर्डर्स’ के ज़रिए अपनी अभिनय प्रतिभा का नया पहलू दिखाया है। मालूम हो कि बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर अपनी पहली वेब सीरीज़ ‘मंडाला मर्डर्स’ से डिजिटल दुनिया में कदम रख चुकी हैं और इस डेब्यू को लेकर उन्हें अपार सफलता मिल रही है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!