Dark Mode
  • Tuesday, 09 December 2025
लुका छुपी फिल्म मेरे लिए खास है: Kartik Aryan

लुका छुपी फिल्म मेरे लिए खास है: Kartik Aryan

मुंबई। बालीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी को रिलीज हुए छह साल पूरे हो गए हैं। अपने इंस्टाग्राम पर इस मौके पर उन्होंने फिल्म से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया। एक्टर ने फिल्म के अनमोल पलों का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, लुका छुपी के छह साल पूरे... यह मेरी पसंदीदा रोम-कॉम और म्यूजिक एल्बम में से एक है। गुड्डू और रश्मि को अपने दिलों में जगह देने के लिए धन्यवाद! यह फिल्म मेरे होमटाउन ग्वालियर में शूट की गई थी, इसलिए यह और भी खास है। आपके प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगा! लुका छुपी एक दिलचस्प रोमांटिक-कॉमेडी थी, जिसमें विनोद गुड्डू शुक्ला (कार्तिक आर्यन) को जिद्दी लड़की रश्मि त्रिवेदी (कृति सेनन) से प्यार हो जाता है। गुड्डू शादी करना चाहता है, लेकिन रश्मि लिव-इन रिलेशनशिप के पक्ष में होती है। दोनों इस रिश्ते को आजमाने का फैसला करते हैं, लेकिन स्थिति तब हास्यपूर्ण मोड़ ले लेती है जब उनके पारंपरिक परिवार यह मान लेते हैं कि वे शादीशुदा हैं और उनके साथ रहने लगते हैं।

इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के सहयोग से जियो स्टूडियो ने किया था, और इसका संगीत तनिष्क बागची ने तैयार किया था। 1 मार्च 2019 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। लुका छुपी की सालगिरह के मौके पर कार्तिक की आने वाली फिल्म भी सुर्खियों में है। वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में नजर आएंगे। यह खास इसलिए है क्योंकि दोस्ताना 2 के बंद होने के बाद पहली बार कार्तिक और करण जौहर साथ काम कर रहे हैं। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए इसे अब तक का सबसे अच्छा क्रिसमस उपहार बताया था। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। समीर विदवान के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसे धर्मा प्रोडक्शंस और नमह पिक्चर्स मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!