Dark Mode
  • Sunday, 02 November 2025
MP Election : BJP प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 3 में किया जनसम्पर्क

MP Election : BJP प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 3 में किया जनसम्पर्क

भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को 15- ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 3 के कोटेश्वर तिराहा स्थित चामुण्डा माता मंदिर से अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। इससे पहले उन्होंने चामुण्डा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए ग्वालियर की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए समर्थन मांगा।

 

भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सामाजिक क्रान्ति के लिए काम कर रहा हूँ, मुझे अपनी विधान सभा क्षेत्र के देवतुल्य नागरिकों की जिन्दगी बदलना है, बच्चों का भविष्य बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास का जो संकल्प हमने मिलकर देखा है, उसे पूरा करने की शुरुआत हो चुकी है। आपके आशीर्वाद से आज ग्वालियर विकास की करवट बदल रहा है। जिस ग्वालियर को सबसे पिछड़े शहर के रुप में जाना जाता था, उसमें अब विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। वह दिन दूर नहीं जब भोपाल-इन्दौर की तर्ज पर ग्वालियर का नाम भी बड़े शहरों की कतार में लिया जाएगा। आपके आशीर्वाद से ग्वालियर विधानसभा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और आगे भी करेगा। ग्वालियर के विकास के पहिए को आगे बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाना है, इसके लिए आप सभी देवतुल्य परिजनों का आशीर्वाद बेहद जरुरी है। प्रद्युम्न सिंह तोमर क्षेत्र में जहां भी जनसंपर्क के लिए पहुंच रहे हैं। वहां उनका जोरदार स्वागत हो रहा है और आमजन का साथ और समर्थन लगातार मिल रहा है।

 

इस अवसर पर उन्होंने वार्ड 3 के कोटेश्वर तिराहा स्थित चामुण्डा माता मंदिर से अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। इससे पहले उन्होंने चामुण्डा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद गहोई कालोनी, फोर्ट न्यू कालोनी, न्यू फोर्ट न्यू कालोनी, विनय नगर सेक्टर-4, विनय नगर सेक्टर-3, विनय नगर सेक्टर-2, कांटे साहब का बाग, शब्दप्रताप आश्रम, जेल क्वाटर, मेन्टल हास्पीटल क्वाटर तथा विनय नगर सेक्टर-1 में में भी जनसम्पर्क किया। 

 

इस अवसर पर भाजपा संत रविदास मंडल के अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव ,राज कुमार परमार , नत्थू कुशवाहा ,सुरेश भास्कर, दर्शन पाठक , जगत सिंह कौरव , पार्षद मंजू दिग्विजय सिंह राजपूत , रामवीर सिंह तोमर दिग्विजय सिंह राजपूत ( सोनू ), रामनिवास सिंह तोमर,ध्रुव गौतम , बजरंग सिंह सेंगर , गिर्राज सिंह तोमर , शैलेन्द्र सिंह वैश , शेरु राय , अल्पना चौहान , सतीश खटीक , आदर्श सिंह चौहान , दिनेश मुद्गगल, केशव यादव, रानू चतुर्वेदी, गजेन्द्र सिंह चौहान, अनिल सिंह तोमर, अमृतलाल शाक्य सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!