परिवर्तन की हुंकार भरते हुए कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं : Jitu Patwari
भोपाल/ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज इंदौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम की नामांकन रैली को संबोधित किया, इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नेतागण झाबुआ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया जी की नामांकन रैली में भी सम्मिलित हुए। साथ ही धार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मूवेल की नामांकन रैली में पटवारी, पूर्व केंद्रीय श्री मंत्री यादव, राज्यसभा सदस्य तन्खा के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। पटवारी ने कहा कि मेरा जनता से अनुरोध है कि कांग्रेस पार्टी का समर्थन करें और मोदी की झूठी गारंटी के नाम पर देश को भ्रमित करने वाली भाजपा को आईना दिखाएं। भाजपा संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करने के लिए कुचक्र तैयार कर रही है, लेकिन देश की जनता इनके मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है।
पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने जो गारंटियों विधान सभा के चुनाव के वक्त जनता को दी थीं उनका हिसाब किताब करने का वक्त अब आ गया है। भाजपा ने जमकर इस दस साल में भ्रष्टाचार किया, इलेक्टोरल बांड्स के जरिए शराब माफियाओं से चंदा लेकर उन्हें राहत पंहुचाई गई, अब मोदी जी दस साल बाद महंगाई व बेरोजगारी की बात न करके मांस, मटन, मुसलमान, माओवादी, मंगलसूत्र इत्यादि की बातें कर जनता को फिर से गुमराह करना चाहते हैं। पटवारी ने कार्यकर्ताओं एवं जनता से आग्रह किया कि भविष्य की परिस्थितियों को मन में रखकर लड़ाई सभी कार्यकर्ता लड़ें ताकि सरपंच से सांसद तक निर्वाचन के चुनाव में प्रतिनिधि को चुनने का अधिकार आपके ही पास रहे। भारतीय जनता पार्टी यदि लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है तो लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी हम सब की है। इस बात को हम सबको ध्यान में रखकर चुनावी लड़ाई लड़नी है। पटवारी ने जनता से आग्रह किया कि परिवर्तन की हुंकार भरते हुए कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं और लोकतंत्र एवं वोट का अधिकार बचाने के इस चुनाव में अपना योगदान दें।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!