
Son of Sardar 2 से मेकर्स ने विजय राज को किया बाहर, अभिनेता ने लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली। जाने माने फिल्म अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। लोगों की पसंद को देखते हुए तय किया गया है कि इस फिल्म का सीक्वल तैयार किया जाए। इसकी तैयारी चल ही रही थी। एक विवाद भी सामने आ गया। हाल ही में खबर आई कि अजय देवगन, संजय दत्त, रवि किशन और विजय राज समेत कई सितारे इस मूवी का हिस्सा बनने वाले हैं। वहीं, मेकर्स ने विदेश में इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। अब बताया जा रहा है कि मेकर्स ने विजय राज को इस प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया है। सेट पर मेकर्स और क्रू के साथ उनका बर्ताव अच्छा नहीं था। वहीं, अभिनेता ने भी इस पर अपनी बात रखी है। फिल्म के सह-निर्माता कुमार मंगत पाठक ने पिंकविला से इसके बारे में बात करते हुए कहा कि हां, यह सच है हमने विजय राज को सेट पर उनके व्यवहार के कारण फिल्म से हटा दिया। साथ ही यह भी बताया गया कि अब उनकी जगह संजय मिश्रा को लिया गया है।
इसके साथ ही पाठक ने यह भी शेयर किया कि वो बड़े कमरे, वैनिटी वैन की मांग कर रहे थे। वहीं, उन्होंने स्पॉट बॉय के लिए हमसे ज्यादा पैसे भी लिए थे। दरअसल, उनके स्पॉट बॉय को एक रात के 20,000 रुपये मिलते थे, जो किसी भी बड़े एक्टर के स्पॉट बॉय से ज्यादा है।इसके आगे उन्होंने कहा कि यूके एक महंगी जगह है और शूट के हिसाब से सभी को अच्छे रूम दिए गए, लेकिन उनकी डिमांड प्रीमियम सुइट्स की थी। इसके बाद जब हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने समझने से इनकार कर दिया और गलत तरीके से बात की।सिर्फ इतना ही नहीं, यह भी बताया गया कि अभिनेता के स्पॉट बॉय ने नशे में एक होटल स्टाफ सदस्य के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। वहीं, जब उन्होंने स्थिति को संभालने की कोशिश की, तो राज ने इसमें भी सहयोग नहीं किया। वहीं, विजय राज ने इस पर अपना पक्ष भी रखा।
एक्टर ने कहा कि उन्हें इसलिए हटा दिया गया, क्योंकि उन्होंने सेट पर आने पर अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया। राज ने बताया कि वह ट्रायल के लिए समय से पहले पहुंच गए थे और उन्होंने देखा कि अजय देवगन लगभग 25 मीटर दूर खड़े थे, लेकिन उन्होंने उनका अभिवादन नहीं किया, क्योंकि वह व्यस्त लग रहे थे। कुछ ही देर बाद, पाठक ने राज को बताया कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है। राज ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी एकमात्र गलती अजय देवगन का अभिवादन नहीं करना था और उन्हें सेट पर पहुंचने के 30 मिनट के अंदर ही निकाल दिया गया था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!