Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
Reliance कंपनी का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ के पार

Reliance कंपनी का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ के पार

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पहली बार 21 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। शुक्रवार को रिलायंस के शेयरों में 1.90 फीसदी की तेजी आई और यह 3,129 के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कवरेज करने वाले 35 विश्लेषकों में से 28 ने इसे बीयूवाय की सिफारिश की है, उनमें से पांच ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है, जबकि दो ने इसे सेल रेटिंग दी है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने रिलायंस पर अपने टार्गेट प्राइस को पहले के 3,380 से बढ़ाकर 3,580 प्रति शेयर कर दिया है यानी आने वाले दिनों में करीब 17 फीसदी चढ़ सकता है।

ब्रोकरेज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर अपनी बीयूवाय सिफारिश को भी बनाए रखा है। इसमें कहा गया है कि जियो वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2027 के बीच 18 फीसदी की रेवेन्यू में चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर और टैक्स के बाद लाभ में 26 फीसदी बढ़ने की संभावना है।मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है। इसका टार्गेट प्राइस 3,046 प्रति शेयर है। मॉर्गन स्टेनली को वित्त वर्ष 27 तक टैरिफ में कोई और बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है, लेकिन उसने कहा कि अगले साल टैरिफ में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी से आय में 10 से 15 फीसदी की वृद्धि हो सकती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!