Dark Mode
Maruti Suzuki दिग्गज भारतीय कंपनियों के ग्रुप में शामिल

Maruti Suzuki दिग्गज भारतीय कंपनियों के ग्रुप में शामिल

नई दिल्ली। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारु‎ति सुजुकी ‎दिग्गज भारतीय कंप‎नियों के समूह में शा‎मिल हो गई है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 27 मार्च को 4 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप का माइलस्टोन छू लिया है। ऐसा करने वाली वह देश की 19वीं लिस्टेड कंपनी बन गई है। साल 2024 में मारुति सुजुकी के शेयर 23 फीसदी ऊपर जा चुके हैं। अब मारुति सुजुकी रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एसबीआई जैसी दिग्गज कंपनियों के ग्रुप में शामिल हो गई है। हाल ही में मारुति सुजुकी की मार्केट वैल्यू अपनी पैरेंट कंपनी जापान की सुजुकी मोटर कॉर्प से दोगुनी हो गई थी।

बुधवार को कारोबार के दौरान दोपहर 12.30 बजे बीएसई पर कंपनी के स्टॉक ने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 12,724,95 रुपए का आंकड़ा छू लिया था। यह एक दिन पहले के आंकड़े से 4 फीसदी ऊपर चला गया था। शाम को इसके शेयर 2.40 फीसदी ऊपर जाकर 12,550 रुपए पर बंद हुए। इसके साथ ही कंपनी ने 4 लाख करोड़ रुपए की मार्केट वैल्यू हासिल कर ली थी। इससे पहले रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, एलआईसी, एचयूएल, आईटीसी, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, अडानी एनर्जी, अडानी ग्रीन, एचसीएल टेक, अडानी इंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा बैंक और अडानी टोटल गैस ने यह माइलस्टोन हासिल किया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!