 
                        
        India-Saudi Arabia संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल मिसफायर: कोई जनहानि नहीं, मिसाइल को किया गया डिस्ट्रॉय
बीकानेर। भारत सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया जा रहा है।भारतीय सेना और रॉयल सऊदी लैंड फोर्स के बीच "सदा तनसीक" संयुक्त सैन्य अभ्यास गत 29 जनवरी से महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा है जहां 9 फरवरी को इसका समापन होना है। संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत परिचालन प्रक्रियाओं और युद्ध अभ्यास से एक दूसरे को परिचित करवाने के लिए किया जा रहे इस संयुक्त अभ्यास के दौरान आज रशियन मिसाइल कोनक्रूस टेक्निकल फाल्ट के चलते मिसफायर हो गई, इसके बाद मिसाइल को तुरंत डिस्ट्रॉय किया गया।Konkurs-M 19 सेकेंड में 75 से 4 हजार मीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
कोंकर्स-एम का निर्माण बीडीएल द्वारा एक रूसी ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) से प्राप्त लाइसेंस समझौते के तहत किया गया है। हालांकि मिसाइल के टेक्निकल फाल्ट के चलते फायर होने से उहापोह की स्थिति बनी परंतु समय रहते इस पर नियंत्रण पा लिया गया तथा किसी जनहानि के बगैर मिसाइल को तत्काल प्रभाव से डिस्ट्रॉय कर दिया गया।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
         
                                                                                                                                             
                     
                     
                     
                     
                                     
                     
                     
                     
                     
                    