Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
अपने पति को बहुत मिस कर रही है Mouni Roy

अपने पति को बहुत मिस कर रही है Mouni Roy

मुंबई। हाल ही में अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपने पति सूरज नांबियार के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं और बताया कि जब दोनों अलग-अलग देशों में काम कर रहे होते हैं, तो वह अपने पति को बहुत मिस करती हैं। मौनी ने इंस्टाग्राम पर पारंपरिक परिधानों में कुछ तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में मौनी और सूरज भारतीय वेशभूषा में नजर आ रहे हैं, सूरज सफेद कुर्ता पहने हुए दिख रहे हैं, जबकि मौनी सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों रोमांटिक अंदाज में कैमरे के लिए पोज देते नजर आए, जिसमें मौनी अपने पति को गले लगाती दिख रही हैं। अभिनेत्री ने तस्वीरों के साथ एक भावुक कैप्शन लिखा, मुझे अपने पति की याद आती है जब हमें अलग-अलग देशों में काम करना पड़ता है। मुझे हम दोनों की ये तस्वीरें बहुत पसंद हैं। मौनी रॉय ने जनवरी 2022 में बिजनेसमैन सूरज नांबियार से शादी की थी। यह शादी गोवा में पारंपरिक बंगाली और मलयालम रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों अपनी प्यारी जोड़ी और खूबसूरत केमिस्ट्री के लिए फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं।

मौनी रॉय जल्द ही संजय दत्त के साथ फिल्म द भूतनी में नजर आने वाली हैं। यह एक एक्शन-हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो 18 अप्रैल को रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें डरावने सीन के साथ-साथ मजेदार कॉमेडी भी देखने को मिली। फिल्म में मौनी और संजय दत्त के अलावा सनी सिंह, पलक तिवारी, निकुंज लोटिया (बेयूनिक) और आसिफ खान भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है। पहले इस फिल्म का टाइटल द वर्जिन ट्री रखा गया था, लेकिन बाद में इसे बदलकर द भूतनी कर दिया गया। मौनी रॉय के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि अभिनेत्री मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!