Dark Mode
  • Monday, 26 January 2026
फरवरी में नहीं हो रहा Mrunal Thakur–धनुष का विवाह

फरवरी में नहीं हो रहा Mrunal Thakur–धनुष का विवाह

मुंबई। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और साउथ सुपरस्टार धनुष की शादी की अफवाहों की सच्चाई सामने आ गई है और साफ हो गया है कि फिलहाल मृणाल ठाकुर की शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में मृणाल ठाकुर की शादी होने की खबर पूरी तरह से निराधार है। यह सिर्फ एक अफवाह है, जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फरवरी का महीना मृणाल के लिए प्रोफेशनल तौर पर काफी अहम है, क्योंकि इसी दौरान उनकी फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में मृणाल के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन और रिलीज के बीच शादी करना संभव नहीं है। इतना ही नहीं, फरवरी के बाद मार्च में भी मृणाल की एक और फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। वह तेलुगु फिल्म ‘डकैत’ में दिखाई देंगी, जिसमें उनके अपोजिट अदिवी शेष लीड रोल निभा रहे हैं। लगातार रिलीज और प्रमोशनल शेड्यूल को देखते हुए यह साफ है कि मृणाल इस वक्त अपने करियर पर फोकस कर रही हैं और शादी की खबरें महज अटकलें हैं। गौरतलब है कि मृणाल ठाकुर और धनुष को लेकर डेटिंग की चर्चाएं काफी समय से चल रही हैं। खासकर तब ये खबरें तेज हुईं, जब धनुष मृणाल की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग के लिए मुंबई पहुंचे थे। इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि धनुष ने इस पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि मृणाल ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है।

एक इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने साफ कहा था कि धनुष उनके सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच किसी तरह का रोमांटिक रिश्ता नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि स्क्रीनिंग में धनुष की मौजूदगी को गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है। मृणाल के मुताबिक, धनुष को स्क्रीनिंग का न्योता अजय देवगन ने दिया था और इसका उनके निजी रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं है। वर्क फ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर इस समय अपने करियर के अहम दौर में हैं। ‘दो दीवाने शहर में’ और ‘डकैत’ के अलावा वह लगातार नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। वहीं धनुष भी अपनी आने वाली फिल्म ‘कारा’ को लेकर चर्चा में हैं, जो एक सस्पेंस थ्रिलर बताई जा रही है। ऐसे में दोनों कलाकारों की शादी को लेकर उड़ रही खबरों पर अब पूरी तरह विराम लग गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर मृणाल ठाकुर और साउथ सुपरस्टार धनुष को लेकर एक चौंकाने वाली खबर वायरल हो गई थी। दावा किया गया कि दोनों फरवरी महीने में शादी करने वाले हैं। इस खबर ने फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक सभी को हैरान कर दिया था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!