Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी

मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई। देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देनेवाले ने मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये की मांग की है और कहा है कि अगर वे पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। सूत्रों ने बताया कि 27 अक्तूबर के दिन मुकेश अंबानी की ईमेल आईडी पर एक अज्ञात शख़्स ने धमकी भरा ईमेल भेजा। 

 

धमकी भरे ईमेल में लिखा था- “IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in india” (अगर तुमने हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो हम तुम्हें मार डालेंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे निशानेबाज हैं।) इस ईमेल के मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पहले भी मिल चुकी है धमकी

 

ऐसा नहीं है कि मुकेश अंबानी को पहली बार धमकी मिली है। इससे पहले इसी साल फरवरी महीने में नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक शख्स ने फोन कर मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ब्लास्ट करने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के तुरंत बाद एंटीलिया की सुरक्षा और सख्त कर दी गई थी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!