Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
फिल्म जवान में Mukesh Chhabra ने दी जबरदस्त का‎स्टिंग, खुद ने भी की एक्टिंग

फिल्म जवान में Mukesh Chhabra ने दी जबरदस्त का‎स्टिंग, खुद ने भी की एक्टिंग

मुंबई। शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान में मुकेश छावड़ा की का‎स्टिंग की खूब चर्चा हो रही है। वहीं उन्होंने एक जगह एक्टिंग भी की है। उनका स्क्रीन पर यूं अचानक से आना कई लोगों के लिए सरप्राइजिंग था। इस गेस्ट अपीयरेंस पर रिएक्ट करते हुए मुकेश कहते हैं, मुझे एक्टर थोड़ी न बनना है। वो तो शाहरुख खान सर और फिल्म के डायरेक्टर एटली पीछे पड़ गए थे कि अरे तुम ही इस पार्ट को कर लो। बहुत मजा आएगा। बस उन्हीं के जोर देने पर मैं भी इस फिल्म में एक कैमियो के रूप में शामिल हो गया। यहां मैं हेल्थ मिनिस्टर के पीए के किरदार में दिख रहा हूं। शूटिंग के एक्सपीरियंस पर मुकेश आगे कहते हैं, देखो मैं शाहरुख सर का बहुत बड़ा फैन हूं। अपने पसंदीदा स्टार के सामने मैं एक्टिंग कर पा रहा हूं, इससे बड़ी बात मेरे लिए कुछ हो ही नहीं सकती है। अपने फेवरेट एक्टर के सामने परफॉर्म करने का अपना ही मजा होता है। मुझे लोगों ने यहां भी नोटिस कर लिया, ये देखकर मैं हैरान हूं।

इससे पहले स्कैम 2003 में भी कैमियो किया था। उसे भी नोटिस किया गया। मतलब यह तो ऐसा हुआ कि लोग अपने काम से ब्रेक लेकर हॉलीडे जाते हैं और मैं ब्रेक लेकर फिल्मों में कैमियो कर लेता हूं। इस फिल्म में मुकेश ने अपनी एक्टिंग के लिए भी पैसे लिए थे। जवाब में मुकेश कहते हैं, हंसते हुए आप सोचें, मेरे बचपन का सपना पूरा हो रहा था। जहां मुझे बादशाह के साथ परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है, तो यहां फीस की गुंजाइश ही नहीं होती है। बल्कि उनका साथ और प्यार जो मिला, उससे बड़ी मेरे लिए कोई फीस नहीं थी। मुकेश कहते हैं, ऐसा नहीं है कि मैं केवल ऑडिशन लेने का ही काम करता हूं। बल्कि मैं सेट पर बतौर एक्टिंग कोच भी रहता हूं। कई ऐसे न्यूकमर एक्टर्स होते हैं, जिन्हें कंफर्टेबल होना होता है। मैं उनके साथ बकायदा जुड़कर उन्हें मदद करता हूं। इसके लिए भी कमर्शल फीस होती है। मैं एक्टिंग वर्कशॉप भी करवाता रहता हूं।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!