
मुंबई की लोकल ट्रेन में रोजाना होती थी Diana के साथ छेडछाड
मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने खुलासा किया कि कैसे मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते समय उन्हें रोजाना छेड़छाड़ जैसी शर्मनाक घटनाओं का सामना करना पड़ता था और कैसे उनके दुबले शरीर को लेकर लोगों ने बार-बार उन्हें बॉडी शेम किया। डायना पेंटी ने अपने कॉलेज के दिनों से जुड़ा एक ऐसा अनुभव साझा किया है, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा। डायना ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह कॉलेज जाती थीं, तब वह बायकुला से वीटी तक ट्रेन लेती थीं और फिर पैदल सेंट जेवियर्स कॉलेज जाती थीं। इस सफर के दौरान अक्सर लोग उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे और कोहनियों से मारते थे। यह सब इतना सामान्य हो गया था कि यह उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया था। डायना ने कहा कि उस वक्त वह बेहद शर्मीली, कम आत्मविश्वासी और डरपोक थीं। वह खुद को पूरी तरह ढककर ही बाहर निकलती थीं और हर समय डरी रहती थीं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनमें इतना आत्मविश्वास नहीं था कि वह पलटकर जवाब दे सकें या खुद को डटकर बचा सकें।
डायना ने यह भी बताया कि कैसे लोग उनकी पतली काया को लेकर लगातार ताने मारते रहते थे। उन्होंने कहा कि जब कोई बच्चा होता है और उसे बार-बार यह कहा जाता है कि वह बहुत दुबला है, या वह खाना नहीं खाता, तो इससे उसका आत्मविश्वास टूटने लगता है। डायना ने बताया कि अक्सर कुछ आंटियां उनकी मां से यह कहती थीं कि वह अपनी बेटी को खाना क्यों नहीं खिलातीं। इस तरह की बातें उन्हें बहुत चुभती थीं और वह खुद के शरीर को लेकर असहज महसूस करने लगी थीं। उन्होंने कहा कि वह इन बातों से आहत होती थीं और यह उनके व्यक्तित्व पर गहरा असर डालता था। डायना का यह साहसिक खुलासा आज भी समाज में मौजूद उन समस्याओं की ओर इशारा करता है, जिनका सामना ज्यादातर महिलाएं करती हैं लेकिन अक्सर चुप रहती हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!