Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
नीता एक बहुत ही शांत और शालीन महिला : Yukti Kapoor

नीता एक बहुत ही शांत और शालीन महिला : Yukti Kapoor

मुंबई। आगामी फिल्म ‘लेट्स प्ले गेम’ को अभिनेत्री युक्ति कपूर लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में अपने किरदार नीता के बारे में युक्ति कपूर ने खुलकर बात की। युक्ति ने कहा कि नीता की भावनात्मक दोहरी प्रकृति जहां वह एक साथ शांत, मजबूत, कमजोर और संवेदनशील है ने उन्हें इस भूमिका के लिए आकर्षित किया। अभिनेत्री ने कहा, “नीता एक बहुत ही शांत और शालीन महिला है, जो बाहर से संतुलित और संयमित दिखाई देती है, लेकिन भीतर ही भीतर उसके अंदर बहुत कुछ चलता रहता है। वह अपने दर्द को दुनिया से छुपा लेती है और यही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। वह एक साथ कमजोर भी है और मजबूत भी। इस जटिल भावनात्मक संतुलन को निभाना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती और अवसर था।” फिल्म में ताश के खेल का विशेष महत्व है, जिसे लेकर युक्ति ने शूटिंग के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “सेट पर ताश खेलना मुझे बचपन की दिवाली की याद दिलाता था, जब हम सभी बिना किसी चिंता के खेला करते थे। लेकिन इस किरदार के लिए मुझे खेल को गहराई से समझना पड़ा। शूटिंग के दौरान ब्रेक में हम सभी कलाकार ताश खेलते थे, जिससे हमारे बीच एक अच्छा बंधन बन गया।

इसका असर हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में भी नजर आया।” उन्होंने मुस्कराते हुए जोड़ा, “अब तो मुझे ताश इतनी अच्छी तरह आ गया है कि इस दिवाली मैं शायद अपने दोस्तों और परिवार को हरा दूं।” ‘लेट्स प्ले गेम’ में युक्ति कपूर के साथ अक्षित सुखीजा, डॉली चावला, कंगना शर्मा, एमी एला और रिब्बू मेहरा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म पांच शीर्ष ताश खिलाड़ियों की कहानी है, जिनकी जिंदगी के रहस्य खेल के साथ-साथ खुलते हैं। फिल्म 12 अगस्त 2025 को हंगामा ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!