ब्लू 52 से इंटरनेशनल फिल्म में डेब्यू करेंगी Neha Dhupia
मुंबई। अभिनेत्री नेहा धूपिया मिस्र के पॉपुलर फिल्म मेकर अली एल अरबी द्वारा निर्देशित ब्लू 52 से इंटरनेशनल मूवी में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। अली एल अरबी ने अपनी अवॉर्ड-विनिंग डॉक्यूमेंट्री फीचर कैप्टन्स ऑफ जाअतारी के लिए सेलिब्रेट किया। ब्लू 52 कोच्चि, भारत और कतर की स्टनिंग बैकड्रॉप पर आधारित है। अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर नेहा ने कहा कि ब्लू 52 की जर्नी शुरू करना किसी जादू से कम नहीं है। इस इंटरनेशनल वेंचर में अलग-अलग कल्चर के फ्यूजन ने मुझे एक इसतरह के करेक्टर में गहराई से उतरने की अनुमति दी, जो चैलेंजिंग और इमोशनल है। नेहा ने कहा, मेरा मानना है कि यह ट्रांसफॉर्मेटिव एक्सपीरियंस है, जो स्थायी प्रभाव छोड़ेगा और मुझे खुशी है कि अली ने मुझे अपनी पहली इंटरनेशनल फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए चुना।
निर्देशक अली एल अरबी ने कहा कि ब्लू 52 का निर्माण मिस्र, अमेरिका और भारत की सिनेमाई भाषाओं को मिलाकर किया जा रहा है। नेहा ने अपनी भूमिका में जबरदस्त समर्पण दिखाया और किरदार में भावनात्मक गहराई भर दी। कोच्चि की खूबसूरत जगह और कतर की वाइब्रेंट एनर्जी हमारी स्टोरी कहने के लिए एकदम सही कैनवास के रूप में काम करती है। यह फिल्म इंटरनेशनल सिनेमा की सहयोगात्मक भावना का एक प्रमाण है। मैं दर्शकों को उस स्तर का अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं, जो हमने मिलकर बनाई है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!