Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
Neil Nitin Mukesh से न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर घंटों हुई पूछताछ

Neil Nitin Mukesh से न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर घंटों हुई पूछताछ

मुंबई। हाल ही में बालीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने अपनी अमेरिका की जर्नी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोका गया था। यहां तक कि उनसे घंटों पूछताछ भी की गई। नील ने बताया कि इंडियन पासपोर्ट होने के बावजूद इमिग्रेशन अधिकारी नहीं मान रहे थे कि वह भारत से हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नील नितिन मुकेश ने बताया कि यह घटना न्यूयॉर्क (2009) फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसकी कहानी 9/11 घटना पर आधारित थी। नील ने याद करते हुए कहा, ‘मुझे एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था। वे यह मानने को तैयार नहीं थे कि मेरे पास इंडियन पासपोर्ट है और मैं भारतीय हूं। उन्होंने मुझे कुछ भी कहने या जवाब देने का मौका तक नहीं दिया। ’नील नितिन मुकेश ने आगे बताया कि यह एक सामान्य जांच के रूप में शुरू हुआ था, जो जल्द ही 4 घंटे की परेशानी में बदल गया क्योंकि अधिकारी उनसे लगातार सवाल पूछते रहे। उन्हें अपनी पहचान स्पष्ट करने का मौका भी नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘चार घंटे बाद वे आए और पूछा आपको क्या कहना है? और मैंने बस कहा कि मेरा नाम गूगल कर लीजिए।’ एक्टर ने बताया, ‘मेरे इस जवाब ने अधिकारियों को चौंका दिया और फिर वे अपनी गलती से शर्मिंदा हुए।

उनका पूरा रवैया बदल गया और फिर उन्होंने मेरे दादा, मेरे पिता और मेरे परिवार की विरासत के बारे में पूछना शुरू कर दिया।’ मालूम हो कि नील नितिन मुकेश इंडिया सिनेमा के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह मशहूर प्लेबैक सिंगर मुकेश के पोते और जाने-माने गायक नितिन मुकेश के बेटे हैं। म्यूजिक फैमिली से आने के बावजूद नील ने एक्टिंग को अपना करियर चुना। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म ‘विजय’ (1988) से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘जॉनी गद्दार’ (2007) ‘न्यूयॉर्क’ (2009), ‘लफंगे परिंदे’ (2010), ‘डेविड’ (2013), और ‘साहो’ (2019) जैसी फिल्मों में काम किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश हाल ही में ‘हिसाब बराबर’ फिल्म में नजर आए थे। इसमें आर माधवन, कीर्ति कुल्हारी, रश्मि देसाई जैसे सितारे भी हैं। बता दें कि नील नितिन मुकेश बॉलीवुड के मशहूर सितारों में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!