
दवा Company का नेट प्रॉफिट 77 प्रतिशत बढ़ा.........शेयर 6 प्रतिशत उछाला
मुंबई। भारतीय फार्मा कंपनी ल्यूपिन का शेयर 6.18 प्रतिशत तक उछल गए। इसके साथ ही ल्यूपिन का स्टॉक बीएसई पर 52 सप्ताह के उच्च लेवल 2025 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। बता दें कि कंपनी के शेयरों में यह तेजी पहली तिमाही के नतीजों जारी करने के बाद आई है। दवा बनाने वाली कंपनी ल्यूपिन का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 77 प्रतिशत बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गया। मुंबई स्थित कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 452 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। अलग-अलग बाजारों में मजबूत बिक्री के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
ल्यूपिन ने कहा, पहली तिमाही में ऑपरेशंस से कमाई बढ़कर 5,600 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 4,814 करोड़ रुपये थी। ल्यूपिन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में जो गति बनाई, उसकारण यह तिमाही मजबूत रही। नए उत्पादों, प्रमुख क्षेत्रों और हमारे परिचालन मुनाफे और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार से हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा। ल्यूपिन की अप्रैल-जून तिमाही में भारत में 1926 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में 1,638 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!