अभिेनेत्री शिल्पा के घर इनकम टैक्स रेड की खबरें भ्रामक: Legal team
मुंबई। इनकम टैक्स रेड की खबरों पर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की कानूनी टीम ने सिरे से खारिज कर दिया है। मामले में शिल्पा शेटटी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में साफ किया गया है कि उनके घर या उनसे संबंधित किसी भी स्थान पर आयकर विभाग की कोई रेड नहीं हुई है। शिल्पा शेट्टी की तरफ से बयान जारी करते हुए उनके वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि मीडिया में चल रही खबरें भ्रामक हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयकर अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई को छापेमारी बताना गलत है। पाटिल के अनुसार, शिल्पा शेट्टी से जुड़े मामलों में केवल रूटीन वेरिफिकेशन यानी सामान्य जांच की प्रक्रिया अपनाई गई है, जिसे रेड से जोड़कर देखना पूरी तरह निराधार है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मुवक्किल के खिलाफ आयकर विभाग की ओर से किसी तरह की तलाशी या छापा नहीं मारा गया है। वकील ने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति या संस्था इस मामले को जानबूझकर आर्थिक अपराध शाखा या किसी कथित आपराधिक जांच से जोड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहें न केवल गलत हैं, बल्कि शिल्पा शेट्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने की मंशा से फैलाई जा रही हैं। दरअसल, यह पूरा विवाद उन रिपोर्ट्स के बाद सामने आया, जिनमें दावा किया गया था कि शिल्पा शेट्टी के को-ओनरशिप वाले बैस्टियन रेस्टोरेंट से जुड़ी जांच के सिलसिले में उनके घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।
बैस्टियन ब्रांड की स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी और यह मुंबई समेत अन्य शहरों में अपने हाई-एंड डाइनिंग अनुभव के लिए जाना जाता है। खबरों के मुताबिक, बुधवार सुबह मुंबई के दादर इलाके में स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। साथ ही, बेंगलुरु के कुछ परिसरों में भी जांच की सूचना सामने आई थी। इसी बीच, बेंगलुरु पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में बैस्टियन रेस्टोरेंट के खिलाफ नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। आरोप है कि रेस्टोरेंट तय समय से अधिक देर तक खुला रहा और देर रात पार्टियों की अनुमति दी गई। इस मामले में कर्नाटक पुलिस अधिनियम के तहत स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें रेस्टोरेंट के मैनेजर्स और कर्मचारियों को भी नामजद किया गया। इन आरोपों पर शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर कहा कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार और दुर्भावनापूर्ण हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!