अभिनेता रवि दुबे को याद करते हुए भावुक हुई Nia Sharma
एक्ट्रेस बोली- मेरी और रवि की एक अच्छी जोड़ी रही
मुंबई। अभिनेत्री निया शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो कहती हुईं नजर आ रही हैं कि, पिछले 13 साल में मैंने इतना काम किया है। अब मुझे अभिनेता रवि और मेरे तालमेल को देखकर अत्यधिक उत्साहित होती हूं। निया शर्मा अपने पसंदीदा सह-कलाकार अभिनेता रवि दुबे को याद करते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि वो अपने पसंदीदा अभिनेता को पर्दे पर बहुत याद करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा- मेरी और रवि की एक अच्छी जोड़ी रही और हमने हर तरह की भावनाएं साझा कीं। हम दुश्मन भी रहे और दोस्त भी रहे, इसलिए उनके साथ काम करने का लंबा सफर मुझे बहुत याद आता है।
अब वो समय वापस नहीं आएगा। निया के इस वीडियो को अभिनेता रवि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, निया, इसके साथ ही दिल वाली इमोजी भी लगाई। निया ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रवि के लिए लिखा आपके अच्छे व्यवहार की वजह है कि मैं यह कर रही हूं। बता दें कि निया शर्मा और रवि दुबे 2014 के टीवी ओपेरा जमाई राजा में सह-कलाकार रहे हैं। इसका निर्माण अभिनेता अक्षय कुमार ने किया था और सह-निर्माता अश्विनी यार्डी और मीनाक्षी सागर थे। इसमें शाइनी दोशी और अचिंत कौर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। जमाई 2.0 जमाई राजा का सीक्वल है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी पर स्ट्रीम हो रहा है। थ्रिलर-रोमांस सुहागन चुड़ैल में निशिगंधा की भूमिका भी निभा रही हैं। निया को एक हजारों में मेरी बहना है, बहनें, मेरी दुर्गा, काली - एक अग्निपरीक्षा में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है। साल 2020 में उन्होंने खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में भाग लिया और विजेता बनकर उभरीं।
इस बीच साल 2019 में रवि दुबे ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री सरगुन मेहता के साथ अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ड्रीमियाटा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड शुरू किया था। इस जोड़ी ने जुनूनियत, दालचीनी, उडारियां और बादल पे पांव है जैसे शो का निर्माण किया। हाल ही में 40 वर्षीय अभिनेता कोर्ट रूम ड्रामा लखन लीला भार्गव (एलएलबी) में मुख्य भूमिका निभाते दिखे थे।निया शर्मा सेलिब्रिटी कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में नजर आ रही हैं। इस शो में कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, जन्नत जुबैर रहमानी, रीम शेख, सुदेश लहरी और कश्मीरा शाह भी हैं। इस शो की मेजबानी की कमान भारती सिंह ने संभाली है और जज की भूमिका में शेफ हरपाल सिंह हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!