ग्लोबल पार्टी एंथम का Nora Fatehi के फैंस को बेसब्री से इंतजार
मुंबई। हाल ही में ग्लोबल स्टार नोरा फतेही ने यो यो हनी सिंह के साथ अपने धमाकेदार इंटरनेशनल पंजाबी एंथम “आई एम सो रिच” की घोषणा कर सुर्खियां बटोरी थीं। अभी से इस गाने को ग्लोबल पार्टी एंथम माना जा रहा है और इसके रिलीज़ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इसी बीच नोरा ने एक और नए संगीत सफर की झलक दिखा दी है, जिसने उनके प्रशंसकों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है। दरअसल, संगीतकार संजॉय के साथ एक हल्की-फुल्की बातचीत के दौरान नोरा फतेही ने खुद खुलासा किया कि वह अब बांग्ला गाना करने का विचार कर रही हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “दोस्तों, मुझे नहीं पता इस आदमी ने मुझसे क्या करवाने के लिए राजी कर लिया है... हम एक बांग्ला गाना कर रहे हैं। मेरे लिए दुआ करना!” इस पर संजॉय ने एक संभावित हुक लाइन भी सुझा दी“की माया, लगाइसो।” नोरा की इस टिप्पणी ने फैंस में उत्साह जगा दिया है, और अब सभी को इंतजार है कि क्या सचमुच यह प्रयोग साकार होगा।
नोरा फतेही ने अपने अब तक के सफर से यह साबित किया है कि वह सिर्फ एक डांसर या परफॉर्मर भर नहीं हैं, बल्कि एक सच्ची ग्लोबल आर्टिस्ट हैं। उनका कहना है कि ग्लोबल होना सिर्फ कई भाषाओं और संस्कृतियों में काम करना भर नहीं है, बल्कि हर संस्कृति को सच्चे दिल से सेलिब्रेट करना ज़रूरी है। यही वजह है कि उन्होंने पंजाबी से लेकर अरबी और अब बांग्ला तक, विभिन्न भाषाओं और शैलियों को अपनाने की कोशिश की है। संगीत के अलावा नोरा का फिल्मी करियर भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। वह जल्द ही साउथ की मशहूर हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी कंचना 4 में लीड रोल निभाती नजर आएंगी। यह उनके लिए एक बड़ा मौका होगा, क्योंकि इससे पहले उन्होंने कई फिल्मों में विशेष गानों और अहम किरदारों से दर्शकों को प्रभावित किया है। अब एक पूर्ण लीड एक्ट्रेस के रूप में उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा। नोरा फतेही का यह सफर इस बात का सबूत है कि वह हर बार कुछ नया करने और अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने में विश्वास रखती हैं। चाहे पंजाबी एंथम हो, बांग्ला गाना हो या फिर बड़े पर्दे पर अभिनय, नोरा फिलहाल रुकने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!