Dark Mode
  • Thursday, 23 October 2025
दिवाली पर Online Shopping में महानगर ही नहीं, छोटे शहरों ने भी बनाया रिकॉर्ड

दिवाली पर Online Shopping में महानगर ही नहीं, छोटे शहरों ने भी बनाया रिकॉर्ड

इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामानों की खरीदारी में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई

नई दिल्ली। इस साल दिवाली पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त भीड़ नजर आई। अमेजन, फ्लिपकार्ट, जेप्टो और स्विगी जैसे ई-कॉमर्स व क्विक-डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर रिकॉर्ड ऑर्डर दर्ज किए गए। खास बात यह है कि इस बार खरीदारी सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं थी, बल्कि छोटे और मझोले शहरों के उपभोक्ताओं ने भी ऑनलाइन त्योहारी खरीदारी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्राहकों ने इस बार न केवल ज्यादा खर्च किया, बल्कि प्रीमियम प्रोडक्ट्स और फास्ट डिलीवरी सेवाओं को भी प्राथमिकता दी। अमेजन इंडिया के मुताबिक उसकी दिवाली सेल के दौरान प्लेटफॉर्म पर 2.76 अरब ग्राहक विजिट्स दर्ज की गईं। कंपनी ने बताया कि फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बिक्री में 95 फीसदी, लैब-ग्रोन डायमंड्स में 390 फीसदी और प्रीमियम कपड़ों की बिक्री में 150 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। किराना उत्पादों में भी उल्लेखनीय उछाल आया। अमेजन फ्रेश पर ड्राई फ्रूट्स, फल-सब्जियों और वेलनेस प्रोडक्ट्स की मांग 60 फीसदी बढ़ गई। इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में ग्राहकों का झुकाव महंगे और एडवांस प्रोडक्ट्स की ओर रहा। 30,000 रुपए से ऊपर के स्मार्टफोन्स की बिक्री 30 फीसदी, 75-इंच टीवी की 70 फीसदी और क्यूलेड टीवी की बिक्री 105 फीसदी बढ़ी।

अमेजन इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार छोटे शहरों से गिफ्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामानों की खरीदारी में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई। क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने भी दिवाली पर जबरदस्त कारोबार किया। जेप्टो ने बताया कि मिठाइयों की बिक्री 9 गुना, कुर्तों की 25 गुना और रंगोली उत्पादों की 6 गुना बढ़ी। स्विगी इंस्टामार्ट पर सोने-चांदी के सिक्कों की बिक्री में पांच गुना बढ़ोतरी हुई, जबकि फ्लिपकार्ट मिनट्स पर अंतिम क्षणों में पूजा सामग्री, दीये, तोरण, रंगोली पाउडर और गिफ्ट बॉक्स के ऑर्डर तेजी से बढ़े। कंपनी के मुताबिक बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा ऑर्डर आए, जबकि कानपुर और पटना जैसे शहरों में भी अच्छी मांग देखने को मिली। फ्लिपकार्ट ने इस साल के त्यौहारी सीजन को अब तक का “सबसे यादगार” बताया। कंपनी ने कहा कि मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, बड़े घरेलू उपकरण और फैशन श्रेणियों में भारी ग्रोथ हुई। फ्लिपकार्ट के वाइस-प्रेसिडेंट प्रतीक शेट्टी ने कहा कि इस बार जेन-जेड ग्राहकों ने सबसे ज्यादा खरीदारी की और नए ट्रेंड सेट किए। उन्होंने कहा कि ग्राहकों का भरोसा और खर्च करने की इच्छा बढ़ी है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में भारत की त्यौहारी ऑनलाइन बिक्री 27 फीसदी की वृद्धि के साथ 1.2 ट्रिलियन तक पहुंच सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय खरीदार अब तेज डिलीवरी, बेहतर क्वालिटी और प्रीमियम ब्रांड्स को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो ई-कॉमर्स सेक्टर के लिए नए युग की शुरुआत का संकेत है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!