
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी पैसे देने में कंजूसी करते हैं: Manoj Bajpayee
मुंबई। वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन इस साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है। अभिनेता मनोज बाजपेयी के फैन्स इस सीरीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस सीजन के लिए मनोज बाजपेयी को करीब 20 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। यह रकम ओटीटी इंडस्ट्री में एक बड़ी डील मानी जा रही है। लेकिन इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी फीस को लेकर काफी अलग और हैरान करने वाली बातें कह रहे हैं। यह इंटरव्यू उन्होंने अनफिल्टर्ड विद समदिश शो में दिया था। इसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में उतना पैसा नहीं मिलता, जितना उन्हें मिलना चाहिए। बातचीत के दौरान जब इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा कि क्या उन्हें ‘फैमिली मैन’ जैसे बड़े शो के लिए शाहरुख या सलमान जैसी फीस मिलती है, तो मनोज ने साफ इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी बड़े प्रोड्यूसर्स की तरह ही हैं, जो पैसे देने में कंजूसी करते हैं। मनोज बाजपेयी ने यह भी कहा कि उन्होंने ‘भोसले’ और ‘गली गुलियां’ जैसी फिल्में की हैं, जिनसे कोई अमीर नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अगर किसी इंटरनेशनल कलाकार या गोरे स्टार को कास्ट करते हैं तो उन्हें भर-भर कर पैसे देते हैं, लेकिन इंडियन एक्टर्स को कम पैसे में ही काम कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम सस्ते मजदूर हैं, जैसे चीन में फैक्ट्रियां सस्ते लेबर के लिए लगती हैं, वैसे ही यहां भी हमारे साथ होता है। मनोज बाजपेयी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। जहां एक ओर फैन्स उनकी ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर उन्हें 20 करोड़ मिल रहे हैं, तो फिर शिकायत क्यों? हालांकि इस इंटरव्यू और रिपोर्ट में वक्त का अंतर हो सकता है। हो सकता है कि अब उन्हें पहले से बेहतर मेहनताना मिल रहा हो।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!