World Blood Donor Day पर “दान का जश्न मनाने के 20 साल: रक्तदाताओं का धन्यवाद!” थीम 2024 के साथ रक्तदान कर मनाया
विश्व रक्तदाता दिवस पर यूथ पावर केयर रक्तदान सेवा समिति एवं इमरजेंसी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया यह शिविर इस वर्ष की थीम “दान का जश्न मनाने के 20 साल: रक्तदाताओं का धन्यवाद!” के मनाया गया इस कार्यक्रम मुख्यातिथि कैप्टन समीर भार्गव और डॉ आशीष साओ एवं टीओ गजेंद्र जैन ने दीप प्रचलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इसी क्रम में रक्तदाताओं रक्तदान किया सभी रक्तदान करने वाले रक्तदाता को स्म्रति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। तृप्ति साओ ने कार्यक्रम में सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
कैप्टन समीर भार्गव ने सभी रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा विश्व रक्तदाता दिवस का वैश्विक विषय हर साल उन निस्वार्थ लोगों के सम्मान में बदलता है जो अपने रक्त को उन लोगों के लिए दान करते हैं जिन्हें वे जानते तक नहीं हैं।इस साल विश्व रक्तदाता दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, जो दुनिया भर के रक्तदाताओं को उनके जीवन रक्षक दान के लिए शुक्रिया करने और रोगियों और दाताओं दोनों पर पड़ने वाले गहरे प्रभाव का सम्मान करने का एक उत्कृष्ट और सामयिक अवसर है। यह निरंतर चुनौतियों का समाधान करने और ऐसे भविष्य की दिशा में प्रगति को गति देने का भी एक सामयिक अवसर है, जहां सुरक्षित रक्त जरूरतमंदों के लिए सुलभ हो।
संस्था के सहसचिव एडवोकेट शुभांशु अग्रवाल ने बताया रक्तदान एक महान कार्य है और इसका उपयोग विभिन्न चिकित्सा संबंधी स्थितियों, जैसे रक्त की कमी, एनीमिया और कैंसर समेत कई बीमारियों में इलाज के लिए किया जाता है। रक्तदान की प्रक्रिया में, आमतौर पर एक व्यक्ति रक्त बैंक या किसी ऐसे संगठन को रक्त दान करता है जो जरूरतमंदों के लिए रक्त एकत्र करता है। स्वास्थ्य सेवा उद्योग के लिए स्वस्थ रक्त की निरंतर आपूर्ति के लिए रक्तदान एक अहम काम है।
विश्व रक्तदाता दिवस 2024 का थीम है “दान का जश्न मनाने के 20 साल: रक्तदाताओं का धन्यवाद!” यह थीम दो प्रमुख पहलुओं पर जोर देती है,रक्तदाताओं के प्रति आभार : पिछले दो दशकों से, विश्व रक्तदाता दिवस स्वैच्छिक रक्तदाताओं के प्रति अपार आभार व्यक्त करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता रहा है। रक्तदान करने के उनके निस्वार्थ कार्य ने अनगिनत लोगों की जान बचाई है और यह सुरक्षित रक्त आपूर्ति की रीढ़ बना हुआ है।
मील का पत्थर वर्ष : 2024 में जागरूकता बढ़ाने और रक्तदान को बढ़ावा देने के 20 साल पूरे हो रहे हैं। यह वर्षगांठ प्रगति पर विचार करने, चल रही चुनौतियों को स्वीकार करने और इस क्षेत्र में अथक परिश्रम करने वाले रक्तदाताओं, रक्त केंद्रों और संगठनों के समर्पण का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करती है।इस दौरान हर्षित गुप्ता,पारस गुप्ता, मुकेश मंडिल,सलमान खान,अजय पचौरी आदि समस्त ब्लड बैंक टीम उपस्थित रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!