PM Modi ब्राजील पहुंचे, जी20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
-चीन और अमेरिकी राष्ट्रपतियों समेत कई नेताओं से करें मुलाकात
ब्राजीलिया। पीएम नरेन्द्र मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में सोमवार को ब्राजील पहुंचे, जहां वह जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। मोदी नाइजीरिया की यात्रा पूरी करने के बाद दक्षिण अमेरिकी देश पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की। विदेश मंत्रालय ने अपने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने हवाई अड्डे पर मोदी के स्वागत की तस्वीरें भी साझा की हैं। अपने आगमन की घोषणा करते हुए मोदी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गया हूं। मैं शिखर सम्मेलन में होने वाले विचार-विमर्श और विश्व के कई नेताओं के साथ बातचतीत करने का इंतजार कर रहा हूं। इससे पहले नाइजीरिया यात्रा के दौरान पीएम मोदी को देश के राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (जीसीओएन) से सम्मानित किया गया, जिससे वह यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य लोगों में शामिल हो गए हैं। यह किसी देश द्वारा पीएम मोदी को दिया गया 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। अब तक ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी हस्ती रहीं जिन्हें 1969 में जीसीओएन से सम्मानित किया गया था। ब्राजील में मोदी ‘ट्रोइका’ के सदस्य के रूप में 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी20 ‘ट्रोइका’ का हिस्सा है। ‘ट्रोइका’ में वर्तमान पूर्ववर्ती और अगले जी20 अध्यक्ष शामिल होते हैं और तीनों सदस्य जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में एक दूसरे के साथ सहयोग करते हैं। मोदी के साथ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनके अमेरिकी के जो बाइडन भी 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो शिखर सम्मेलन में भाग लेने वालों में शामिल हैं। अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में पीएम मोदी, राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर 19 से 21 नवंबर तक गुयाना जाएंगे। यह 50 से ज्याया सालों में किसी भारतीय पीएम की गुयाना की पहली यात्रा होगी। मोदी ने शनिवार को नाइजीरिया से प्रस्थान के समय अपने वक्तव्य में कहा था कि इस साल ब्राजील ने भारत की विरासत को आगे बढ़ाया है। मैं एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के हमारे दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सार्थक बातचीत की आशा करता हूं। मैं इस मौके पर कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान भी करूंगा। पिछले साल भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान 55 देशों के अफ्रीकी संघ को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करना और यूक्रेन संघर्ष पर गहरे मतभेदों को दूर करते हुए नेताओं की घोषणा तैयार करना इस शिखर सम्मेलन की प्रमुख उपलब्धि रहा।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!