गुजरात पहुंचे PMModi, अंबाजी के दरबार में झुकाया सिर, दिखा अलग अंदाज
अहमदाबाद : गुजरात के दो दिन के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को शक्तिपीठ अंबाजी में मां अंबा समक्ष शीश नवाकर भक्ति भाव से माताजी का दर्शन और पूजन-अर्चन किया।
मां अंबा के अनन्य भक्त और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह चिखला हेलीपैड पर उतरे और सड़क मार्ग से अंबाजी मंदिर के लिए रवाना हुए। गुजरात के सपूत और देश के प्रधानमंत्री की एक झलक देखने के लिए इस पूरे रूट पर उमड़े विशाल जनसमूह ने प्रधानमंत्री का पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। अंबाजी मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार ‘शक्ति द्वार’ के निकट बनासकांठा जिला प्रशासन और अंबाजी संगठन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के चलते अंबाजी की स्वच्छता के साथ ही मंदिर के चाचर चौक को भी सुंदर तरीके से सजाया गया है तथा मंदिर को विभिन्न तरह के रंग-बिरंगे पुष्पों से भी सुशोभित किया गया है। मंदिर के चाचर चौक में भजन मंडली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मंदिर का वातावरण बहुत ही आकर्षक व भक्तिमय बन गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, गृह राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी, राज्य सभा सांसद बाबूभाई देसाई, विधायक केशाजी चौहान, प्रवीणभाई माळी, अनिकेतभाई ठाकर, मावजीभाई देसाई, गुजरात सरकार के मुख्य सचिव राज कुमार, पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड के सचिव आर.आर. रावल, आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट के चेयरमैन और बनासकांठा जिला कलेक्टर वरुण कुमार बरनवाल, पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाणा, पूर्व मंत्रीगण और संगठन प्रमुख कीर्तिसिंह वाघेला सहित कई पदाधिकारी, अधिकारी और विशाल संख्या में माता के भक्त उपस्थित रहे
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!