
Pakistan मेरे लिए एक एक्स लवर की तरह: अदनान सामी
मुंबई। कभी पाकिस्तान के नागरिक रहे अदनान सामी को जब भारत की नागरिकता मिली, तब से उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस दर्द को शब्दों में बयां किया। अदनान सामी ने 2001 में भारत आकर बसने का फैसला किया और 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई। इसके बावजूद उन्हें बार-बार याद दिलाया जाता है कि वे पाकिस्तान से आए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब उनके लिए एक एक्स लवर की तरह हो गया है, जो उन्हें आगे बढ़ते देखकर नफरत की वजहें ढूंढ़ता है। अदनान के मुताबिक, ‘‘एक एक्स लवर जब आपको किसी और के साथ खुश देखता है तो वो आपसे नफरत करने लगता है, लेकिन वह इसलिए करता है क्योंकि वो आज भी आपसे उबर नहीं पाया है। यह भी एक तरह का प्यार है, जो अजीब तरीके से सामने आता है।’’ उन्होंने आगे कहा कि लोग बिना परिस्थितियों को जाने, उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं। उनके अनुसार, “लोग यह समझते हैं कि उन्हें सब पता है, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है।
मेरे पास इसके पीछे ठोस वजहें थीं, और सिर्फ मैं जानता हूं कि मुझे किस-किस चीज़ से गुजरना पड़ा।” अदनान ने यह भी कहा कि दुनियाभर में लोग माइग्रेट करते हैं, लेकिन जब भारत और पाकिस्तान की बात आती है तो मामला भावनात्मक और जटिल हो जाता है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में रहते हुए उन्हें कभी कोई सरकारी सम्मान या पुरस्कार नहीं मिला, जबकि वह चार दशकों से संगीत की दुनिया में सक्रिय हैं। अदनान सामी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी नाराजगी वहां की सरकार से है, न कि वहां के लोगों से। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के लोगों ने हमेशा मुझे प्यार दिया है और मैं उनके प्यार का हमेशा आभारी रहूंगा। मेरी समस्या कभी भी आम जनता से नहीं रही।” अदनान सामी का यह बयान उनके जीवन के उस संघर्ष और भावनात्मक द्वंद्व को दर्शाता है, जिससे वह भारतीय बनने के सफर में गुजरे हैं। बता दें कि मशहूर गायक अदनान सामी अपनी आवाज़ के साथ-साथ बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं, जिसकी वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!