Pakistan के रक्षामंत्री को आशंका भारत करेगा हमला, इस्लामाबाद हाई अलर्ट पर!
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेताते हुए कहा है कि भारत के साथ पूरी तरह से जंग की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव और पूर्वी-पश्चिमी दोनों बॉर्डर पर बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों के बीच इस्लामाबाद को पूरी तरह अलर्ट रहने की ज़रूरत है। एक इंटरव्यू में, आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान कोई रिस्क नहीं ले रहा है क्योंकि नई दिल्ली के साथ रिश्ते लगातार बिगड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, हम न तो भारत को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं और न ही किसी भी हालत में उस पर भरोसा कर रहे हैं। मेरे एनालिसिस के आधार पर, मैं पूरी तरह से जंग या भारत की किसी भी दुश्मनी भरी स्ट्रैटेजी, जिसमें बॉर्डर पर घुसपैठ या हमले (शायद अफगान) शामिल हैं, से इनकार नहीं कर सकता। हमें पूरी तरह अलर्ट रहना चाहिए। हालांकि भारत का विदेश मंत्रालय पहले ही इन आरोपों को खारिज कर चुका है। इंटरव्यू में, पाकिस्तानी मिनिस्टर ने कहा, हम किसी भी हालत में न तो भारत को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं और न ही उस पर भरोसा कर रहे हैं। मेरे एनालिसिस के आधार पर, मैं भारत की ओर से पूरी तरह से जंग या किसी भी दुश्मनी वाली रणनीति, जिसमें सीमा पर घुसपैठ या हमले (शायद अफ़गान) शामिल हैं, से इनकार नहीं कर सकता। हमें पूरी तरह से अलर्ट रहना चाहिए। ख्वाजा आसिफ की यह बात आर्मी चीफ़ जनरल उपेंद्र द्विवेदी के उस बयान के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ 88 घंटे का ट्रेलर था। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान हमें कोई मौका देता है, तो भारत करारा जवाब देने और यह दिखाने के लिए तैयार है कि एक ज़िम्मेदार देश को अपने पड़ोसियों के साथ कैसा बर्ताव करना चाहिए। आर्मी चीफ़ ने कहा, इसलिए, मुझे लगता है कि थिएटराइज़ेशन एक अहम भूमिका निभाएगा।
अगर 88 घंटे तक लड़ाई होती है, तो हमें अपनी पूरी ताकत लगानी होगी। हम यह नहीं कह सकते कि पहले एयर फ़ोर्स का इस्तेमाल करें, और फिर शुरू करें, या पहले नेवी का इस्तेमाल करें, फिर देखें क्या होता है। अगर हमें किसी को हराना है और उन्हें भारत की ताकत के बारे में बताना है, तो हमें अपनी पूरी ताकत एक साथ लगानी होगी। उस समय, हमारे पास चर्चा करने का समय नहीं होगा। आसिफ की यह बात तब सामने आई जब पाकिस्तान ने पिछले हफ़्ते अफ़गान नागरिकों पर देश के अंदर दो आत्मघाती हमले करने का आरोप लगाया, जिसमें इस्लामाबाद में एक कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर हुआ हमला भी शामिल था, जिसमें 12 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ समेत पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप ने बार-बार भारत पर ऐसे हमलों को अंजाम देने वाले अफ़गानिस्तान-बेस्ड ग्रुप्स को सपोर्ट करने का आरोप लगाया है, इन आरोपों से नई दिल्ली ने लगातार इनकार किया है। उधर अफगानिस्तान ने नाक में दम कर रखा है आसिफ ने आगे दावा किया कि भारत सीधे दखल दे सकता है, और चेतावनी दी कि पाकिस्तान को किसी भी अचानक हालात के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद अब उस खतरे का सामना कर रहा है जिसे उन्होंने दो-फ्रंट का खतरा बताया, और आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान के सुरक्षा हितों को कमज़ोर करने के लिए अफ़गानिस्तान का इस्तेमाल एक प्रॉक्सी के तौर पर कर रहा है। बता दें कि अफगानिस्तान लगातार पाकिस्तान को सबक सिखा रहा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!