पलक तिवारी मेरी अच्छी दोस्त हैं : Ibrahim Ali Khan
मुंबई। एक्ट्रेस पलक तिवारी के साथ अपने संबंधों को लेकर आखिरकार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इब्राहिम ने बताया है कि पलक तिवारी के साथ उनका रिश्ता क्या है। एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने साफ कहा कि पलक उनकी अच्छी दोस्त हैं। उन्होंने पलक के लिए कहा, “वह बहुत प्यारी हैं, बस इतना ही।” हालांकि, उन्होंने इससे ज्यादा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें पहली बार साल 2022 में सामने आई थीं जब दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया था। इसके बाद मुंबई में एक कॉन्सर्ट के दौरान भी उन्हें एक साथ देखा गया, जिससे लोगों को लगा कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अब इब्राहिम ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए दोस्ती का ही नाम दिया है। इससे पहले पलक तिवारी भी एक इंटरव्यू में यही बात दोहरा चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि इब्राहिम सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं और वे दोनों उस दिन एक ग्रुप के साथ बाहर गए थे, लेकिन कैमरे में ऐसा लगा जैसे वे अकेले थे। पलक ने कहा था, “हम कभी-कभी बात करते हैं। वह बहुत प्यारे हैं, लेकिन हमारे बीच सिर्फ दोस्ती है।”
इन अफवाहों पर दिसंबर 2024 में पलक की मां श्वेता तिवारी ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि अब उन्हें इस तरह की बातों से फर्क नहीं पड़ता। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “अब अफवाहों से मैं परेशान नहीं होती। इतने सालों में समझ आ गया है कि लोगों की याददाश्त चार घंटे की होती है। अगर अफवाहों की बात करें तो मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है और मैं हर साल शादी कर रही हूं। इंटरनेट के अनुसार तो मैं अब तक तीन बार शादी कर चुकी हूं।” श्वेता ने यह भी कहा कि पहले ये बातें उन्हें प्रभावित करती थीं, लेकिन अब सोशल मीडिया के दौर में उन्होंने इन सबसे ऊपर उठना सीख लिया है। बता दें कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को लेकर लंबे समय से डेटिंग की चर्चाएं चल रही थीं। दोनों को कई बार साथ देखा गया, उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!