Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
Panikal भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले 314वें खिलाड़ी बने

Panikal भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले 314वें खिलाड़ी बने

धर्मशाला। 24 साल के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पणिकल ने आज इंग्लैंड के खिलाफ यहां शुरु हुए पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में डेब्यू किया। उन्हें बल्लेबाज रजत पाटीदार की जगह शामिल किया गया था। पाटीदार पिछले तीन मैचों में रन बनाने में विफल रहे जिससे पणिकल को डेब्यू का अवसर मिला। पणिकर भारत की ओर टेस्ट खेलने वाले 314वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप दी। पणिकर को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। इसके अलावा आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। पणिकर ने 2024 रणजी ट्रॉफी सीजन में 92.66 के शानदार औसत से 556 रन बनाकर अपनी टेस्ट दावेदारी पेश की थी। उन्होंने 3 शतकों के साथ उल्लेखनीय निरंतरता का प्रदर्शन किया, जिसमें 193 रन उनका सबसे अधिक स्कोर रहा।

पडिक्कल ने 2024 रणजी ट्रॉफी की शुरुआत पंजाब के खिलाफ 193 रन के साथ की, इसके बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे। 103 और 151 का स्कोर भी किया। पडिक्कल को की उम्र में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला, इसके पहले उन्होंने साल 2021 में ही टी-20 डेब्यू किया था। 17 साल की उम्र में उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में बेंगलुरु ब्लास्टर्स के खिलाफ सिर्फ 53 गेंदों पर 72 रन बनाकर पहली बार सभी का ध्यान खींचा था। इस बल्लेबाज ने कूच बिहार ट्रॉफी में 829 रन बनाकर कर्नाटक रणजी ट्रॉफी टीम में जगह हासिल की। आईपीएल में आरसीबी की और से साल 2020 और 2021 के सत्र में 473 और 411 रन बनाए।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!