Dark Mode
  • Tuesday, 09 December 2025
IPL में ही कोचिंग करना चाहते हैं पोंटिंग

IPL में ही कोचिंग करना चाहते हैं पोंटिंग

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अगले सत्र में भी आईपीएल में ही कोचिंग करते दिखेंगे। पोंटिंग लंबे समय तक आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे हैं पर अब उनका ये अनुबंध समाप्त हो गया है। उनके इंग्लैंड टीम के कोच बनने की संभावनाएं जतायी जा रहीं थीं पर पोंटिंग इसके लिए तैयार नहीं हैं। इसका कारण है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्णकालिक कोच बनने तैयार नहीं हैं। इसका कारण है कि वह वह परिवार के साथ भी समय बिताना चाहते हैं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग में ये संभव नहीं है। कोच को लंबे समय तक टीम के साथ रहना पड़ता है। इस को लेकर इस पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे अपने टीवी काम के साथ-साथ अन्य प्रतिबद्धताएं भी मिली हैं मैं जो चीजें करता हूं और घर पर अच्छे समय के साथ इसे संतुलित करने की भी कोशिश करता हूं। एक कार्यक्रम में पोंटिंग ने कहा,अन्य अंतरराष्ट्रीय टीमों को कोचिंग देना एक बात है पर एक ऑस्ट्रेलियाई के लिए इंग्लैंड को कोचिंग देना शायद थोड़ा अलग है।

अभी मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में ही काफी काम है। पोंटिंग ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच भ रहे थे। इसके अलावा टी20 विश्वकप के बाद हुए मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में वह वाशिंगटन फ्रीडम टीम के कोच थे। इस टीम के साथ उनका करार 2025 तक है। पोंटिंग ने कहा कि वह आईपीएल में फिर से कोचिंग करना चाहेंगे क्योंकि इसमें वह एक खिलाड़ी के बाद कोच की भूमिका में रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स को को हालांकि वह सफलत नहीं दिला पाये जिसका उन्हें दुख है। पोंटिंग ने यह भी कहा कि दिल्ली कैपिटल्स अपने अगले मुख्य कोच को चुनने के लिए एक अलग रवैयाअपनाएगी और किसी भारतीय कोच को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!