समुद्र तट पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया Pooja Hegde ने
मुंबई। विश्व पर्यावरण दिवस पर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने के लिए अपनाए गए छोटे-छोटे बदलावों के बारे में बताया। पूजा ने हाल ही में मुंबई के जुहू बीच पर समुद्र तट सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वह जब भी ट्रैवल करती हैं, तो वह अपनी कार में एक ऐसा बैग जरूर रखती हैं, जिसमें वह कचरा फेंक सकें। उन्होंने बताया, अगर हम अपनी लाइफ में कुछ छोटे-छोटे कदम उठाएं तो हम समाज में बड़ा बदलाव देख सकते हैं। मैं जब भी ट्रैवल करती हूं, तो अपनी कार में हमेशा एक ऐसा बैग रखती हूं, जिसमें मैं कचरा फेंकती हूं। मैं सड़कों, समुद्र तटों या खुली जगहों पर चीजें नहीं फेंकती। मुझे लगता है कि अगर हम इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखे तो हम बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
एक्ट्रेस ने आगे कहा: हमें चीजों को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। मुझे लगता है कि हमें संकल्प लेने की जरूरत है। हमें बाहर भी उसी तरह से सफाई रखनी चाहिए, जैसा हम अपने घर में रखते हैं। प्लास्टिक के कम से कम इस्तेमाल पर पूजा ने कहा, मुझे लगता है कि हम रीयूजेबल प्लास्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर हम उसी प्लास्टिक बैग को फेंकने के बजाय दोबारा इस्तेमाल करने की कोशिश कर सकते हैं।एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था। वह आचार्य, मोस्ट एलिजिबल बैचलर, अला वैकुंठपुरमुलू, महर्षि जैसी तेलुगु फिल्मों और बीस्ट और मुगामूडी जैसी तमिल फिल्मों का हिस्सा रही हैं। एक्ट्रेस ने मोहनजोदड़ो, हाउसफुल 4, राधे श्याम और सर्कस जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!